लॉर्ड्स टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोंक हुई थी. इसकी शुरुआत मैच के तीसरे दिन से हुई, जब खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को कुछ कहा. दरअसल बुमराह ने एंडरसन पर बाउंसर की बौछार की थी. एंडरसन को बुमराह की ये रणनीति पसंद नहीं आई और वह भड़क गए. (Photo- Getty Images)
अब इस पूरे मामले पर एंडरसन ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा, 'करियर में पहली बार ऐसा लगा कि कोई गेंदबाज मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा है.' एंडरसन ने कहा कि टीम के अन्य बल्लेबाजों ने मुझसे कहा था कि पिच धीमी है और बुमराह की गेंदों में बहुत ज्यादा रफ्तार नहीं है. (Photo- Getty Images)
टेलेंडर्स पॉडकास्ट पर बोलते हुए, एंडरसन ने कहा, ' मैं थोड़ा चौकन्ना हो गया था क्योंकि साथी बल्लेबाज कह रहे थे कि पिच कितनी धीमी है. जब मैं क्रीज पर उतरा तो जो रूट ने कहा कि बुमराह ज्यादा तेज गेंद नहीं फेंक रहे हैं. और अगली गेंद 90 Mph की रफ्तार से थी. और मुझे अपने करियर में पहली बार ऐसा लगा कि कोई मुझे आउट करने की कोशिश नहीं कर रहा है.' (Photo- Getty Images)
जेम्स एंडरसन ने आगे कहा कि बुमराह ने उस ओवर में 10-12 गेंदें फेंकी थी. वह लगातार नो-बॉल फेंक रहा था. उसने दो गेंदें स्टंप्स पर डाली जिसे मैं खेल गया. मेरी कोशिश थी कि मैं अपना विकेट बचाकर रखूं और जो रूट को स्ट्राइक दूं. (Photo- Getty Images)
इससे पहले इस पूरे विवाद पर टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर अश्विन ने एक खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि एंडरसन ने बुमराह को क्या कहा था.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर भारत के फील्डिंग कोच आर श्रीधर के साथ बातचीत के दौरान कहा, 'जिमी (एंडरसन) कह रहा था कि, अरे दोस्त! तुम इतनी तेज गेंदबाजी क्यों कर रहे हैं? क्या मैं भी तुम्हारे खिलाफ ऐसी ही गेंदबाजी करता हूं? तुम बाकी बल्लेबाजों को केवल 85 MPH की स्पीड से गेंदबाजी करते हो, लेकिन मेरे खिलाफ 90 MPH की गति से गेंदबाजी कर रहे थे. यह धोखा है, मैं इसे स्वीकार नहीं करूंगा.'(Photo- Getty Images)
बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कई बार नोकझोंक हुई थी. बुमराह और एंडरसन विवाद के बाद चौथे दिन विराट कोहली ने एंडरसन पर पलटवार किया था. इसके बाद पांचवें दिन जब बुमराह और मोहम्मद शमी के बीच साझेदारी बन रही थी तब जोस बटलर ने बुमराह को स्लेज किया था. इसके बाद कोहली इंग्लैंड की पारी के दौरान बटलर को कुछ समझाते दिखे. इसके बाद खेल के आखिरी में सिराज-रॉबिन्सन के बीच तनाव देखने को मिला था. (Photo- Getty Images)
टीम इंडिया इस पूरे मैच में आक्रामक दिखी. उसने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली. सीरीज का तीसरा टेस्ट बुधवार से लीड्स में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे निकलने की कोशिश करेगी. इस जीत के बाद ये सुनिश्चित हो जाएगा कि टीम इंडिया सीरीज नहीं हारेगी. (Photo- Getty Images)