टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अहमदाबाद में होने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में नहीं खेलेंगे. बुमराह ने निजी कारणों से बीसीसीआई ने छुट्टी मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया था. अब जानकारी सामने आ रही है कि बुमराह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह ने शादी की तैयारियों के लिए छुट्टी ली है. न्यूज एजेंसी ANI ने बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से लिखा कि जसप्रीत बुमराह जल्द शादी करने जा रहे हैं और उसकी तैयारियों के लिए उन्होंने छुट्टी ली है.
बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, बुमराह ने क्रिकेट बोर्ड को बताया था कि वो शादी करने जा रहे हैं और तैयारियों के लिए उन्हें छुट्टी चाहिए. 27 साल के बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दो मैच खेले, जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके हैं.
दूसरे टेस्ट के लिए उन्हें आराम दिया गया था. उनकी जगह पर मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया गया था. भारत चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए टीम इंडिया को आखिरी मैच में हार से बचना होगा.