scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: कोहली के फैसलों ने डुबोई टीम इंडिया की लुटिया, इन वजहों से हुई हार

Virat Kohli
  • 1/8

टीम इंडिया को लीड्स टेस्ट मैच में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड ने उसे पारी और 76 रनों से हरा दिया है. टीम इंडिया खेल के चौथे दिन 278 रनों पर ऑल आउट हो गई. (Photo-Getty Images)

Ajinkya Rahane
  • 2/8

भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 215 रन बनाए थे लेकिन खेल के चौथे दिन के पहले सत्र में उसने अपने 8 विकेट सिर्फ 63 रनों पर गंवा दिए. चेतेश्वर पुजारा, कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अजिंक्य रहाणे,  ऋषभ पंत में से कोई भी बड़ा स्कोर नहीं कर पाया. (Photo-Getty Images)

Ollie Robinson
  • 3/8

टीम इंडिया की हार पहले दिन ही तय हो गई थी, जब वह पहली पारी में महज 78 रन पर आउट हुई थी. भारतीय टीम की हार के लिए कप्तान विराट कोहली के फैसले भी जिम्मेदार हैं. (Photo-Getty Images)

Advertisement
Cheteswar Pujara
  • 4/8

टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला- विराट कोहली को इंग्लैंड में 8 मैचों के बाद टॉस में सफलता मिली थी. कोहली इंग्लैंड में इससे पहले लगातार 8 टॉस हारे थे. विराट कोहली ने टॉस जीता तो जोश में आकर बल्लेबाजी का फैसला भी ले लिया. लीड्स के हेंडिग्ले स्टेडियम में इस मुकाबले से पहले पिछले जो 5 मैच हुए थे उसमें टॉस जीतने वाली टीम को हार का सामना करना पड़ा था. कोहली ने भी वही गलती दोहराई और नतीजा आज सबके सामने है. (Photo-Getty Images)

ind vs eng
  • 5/8

पहली पारी में सस्ते में आउट- टीम इंडिया की पहली पारी महज 78 रनों पर सिमट गई थी. इतने कम स्कोर पर आउट होने के बाद किसी भी टीम के लिए वापसी करना मुश्किल होता है. टीम इंडिया मैच के पहले दिन ही बैकफुट पर जा चुकी थी. इंग्लैंड पूरे मैच में उसपर हावी रही. (Photo-Getty Images)

Mohd Shami
  • 6/8

नहीं चले तेज गेंदबाज- लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय पेसरों ने कहर बरपाया था. ईशांत, शमी, सिराज और बुमराह की चौकड़ी ने लॉर्ड्स टेस्ट की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन लीड्स टेस्ट में वे नाकाम रहे. शमी को छोड़कर कोई भी भारतीय गेंदबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका. (Photo-Getty Images)

Ravindra Jadeja
  • 7/8

अश्विन को लगातार नजरंदाज करना- स्टार स्पिनर आर अश्विन को लगातार तीसरे टेस्ट में टीम में नहीं शामिल किया गया. वह भारत के नंबर 1 स्पिनर हैं. उनका हाल का फॉर्म भी अच्छा है. इसके बावजूद टीम उन्हें अंतिम 11 में शामिल नहीं कर रही है. रवींद्र जडेजा पर भरोसा जताना टीम इंडिया को महंगा पड़ रहा है. जडेजा ना तो गेंद से कमाल कर पा रहे हैं और ना ही उनकी बल्लेबाजी चल रही है. वह दोनों ही पारियों में बल्ले से फ्लॉप रहे. गेंदबाजी की बात करें तो उनके खाते में दो विकेट आया.(Photo-Getty Images)

Joe Root
  • 8/8

रूट के खिलाफ रणनीति बनाने में नाकाम- जो रूट भी लीड्स टेस्ट में भारत की हार की बड़ी वजह बने. हेडिंग्ले की जिस पिच पर भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह ढेर हुए वहां इंग्लैंड के कप्तान ने 121 रनों की बेहतरीन पारी खेली. रूट ने सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ा. भारतीय गेंदबाजों के पास जो रूट को जल्द निपटाने का कोई तरीका नजर नहीं आ रहा है और यही बात लीड्स में भारी पड़ी. (Photo-Getty Images)

Advertisement
Advertisement