scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: शमी की बल्लेबाजी से इंग्लैंड पस्त, बुमराह के साथ की रिकॉर्ड साझेदारी

Mohd Shami
  • 1/6

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी बॉलिंग का जलवा कई बार दिखा चुके हैं. शमी की स्विंग होती गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए चुनौती होती है. लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने बल्ले से कमाल किया है. (Photo-Getty Images)

Mohd Shami
  • 2/6

शमी ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह के साथ 9वें विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ साझेदारी की. उन्होंने अपने करियर का दूसरी फिफ्टी जड़ी. शमी ने पारी के 106वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया. (Photo-Getty Images)

Mohd Shami and Jasprit Bumrah
  • 3/6

शमी ने 57 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. उन्होंने 70 गेंदों पर नाबाद 56 रनों की पारी खेली. शमी ने 6 चौके और 1 छक्का लगाया. शमी के टेस्ट करियर का ये दूसरा अर्धशतक है. (Photo-Getty Images)

Advertisement
Mohd Shami
  • 4/6

शमी ने  पहला अर्धशतक भी इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाया था. उन्होंने 2014 में नॉटिंघम टेस्ट में नाबाद 51 रनों की पारी खेली थी. शमी का लॉर्ड्स में येअर्धशतक तब आया जब भारतीय टीम एक समय 209 रन पर 8 विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी. 

इससे पहले भारत ने पांचवें दिन 6 विकेट पर 181 रन के आगे खेलना शुरू किया. ऋषभ पंत (14) और ईशांत शर्मा (4) 5वें दिन मैदान पर उतरे. पंत से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन दिन के पहले ही घंटे में वह आउट हो गए. (Photo-Getty Images)

Rishabh Pant
  • 5/6

पंत को रॉबिन्सन ने विकेट के पीछे जोश बटलर के हाथों कैच आउट कराया. पंत ने 46 गेंदों में एक चौके की मदद से 22 रन बनाए. इसके बाद ईशांत शर्मा 16 रन बनाकर रॉबिन्सन की गेंद पर LBW हुए. (Photo-Getty Images)

Jasprit Bumrah
  • 6/6

पंत और ईशांत के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने मोर्चा संभाला. दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. दोनों ने लॉर्ड्स में भारत के लिए 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की है. दोनों ने कपिल देव और मदन लाल के 66 रनों की साझेदारी के रिकॉर्ड को तोड़ा है. कपिल देव और मदन लाल के बीच 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ये साझेदारी हुई थी. (Photo-Getty Images)

Advertisement
Advertisement