scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: कप्तान कोहली का एंडरसन पर जोरदार पलटवार, बुमराह पर बौखलाया था Eng गेंदबाज

James Anderson
  • 1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कुछ कहते नजर आए थे. 

James Anderson
  • 2/6

एंडरसन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो बुमराह ने बाउंसर की बौछार की थी. हालाांकि बुमराह एंडरसन को आउट तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने उनपर दबाव बना दिया था, जिसका फायदा मो.शमी ने उठाया. उन्होंने एंडरसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 391 रनों पर समेट दिया. (Photo-Getty Images) 

James Anderson
  • 3/6

शमी ने दिन की आखिरी गेंद पर एंडरसन को आउट किया. बाद में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो एंडरसन बुमराह को कुछ कहते नजर आए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हस्तक्षेप किया और एंडरसन को रोका.(Photo-Getty Images) 

Advertisement
Virat Kohli and James Anderson
  • 4/6

अब मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जेम्स एंडरसन पर भड़क गए. एंडरसन जब गेंदबाजी के छोर पर जा रहे थे तब वह कुछ कहते हैं जिसपर कोहली अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर देते हैं. (Photo-Getty Images) 

Virat Kohli and James Anderson
  • 5/6

कोहली जेम्स एंडरसन से कहते हैं, 'यह पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो, यह तुम्हारा घर नहीं है.' इसके अलावा कोहली को यह भी कहते हुए सुना गया कि तुम मुझ पर कसम खा रहे हो? जैसे तुमने कल बुमराह के साथ किया था? (Photo-Getty Images) 

Virat Kohli and James Anderson
  • 6/6

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 364 रन बनाए. जवाब में इंग्लैंड की टीम की पहली पारी 391 रन पर सिमट गई. भारत ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत की. लंच तक उसने 56 रन पर 3 विकेट खो दिए. कप्तान कोहली इस पारी में भी फ्लॉप रहे. वह 20 रन बनाकर आउट हो गए. (Photo-Getty Images) 

Advertisement
Advertisement