भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में जारी टेस्ट मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कुछ कहते नजर आए थे.
एंडरसन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो बुमराह ने बाउंसर की बौछार की थी. हालाांकि बुमराह एंडरसन को आउट तो नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने उनपर दबाव बना दिया था, जिसका फायदा मो.शमी ने उठाया. उन्होंने एंडरसन को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड की पारी को 391 रनों पर समेट दिया. (Photo-Getty Images)
शमी ने दिन की आखिरी गेंद पर एंडरसन को आउट किया. बाद में जब दोनों टीमों के खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे तो एंडरसन बुमराह को कुछ कहते नजर आए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने हस्तक्षेप किया और एंडरसन को रोका.(Photo-Getty Images)
अब मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली जेम्स एंडरसन पर भड़क गए. एंडरसन जब गेंदबाजी के छोर पर जा रहे थे तब वह कुछ कहते हैं जिसपर कोहली अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर देते हैं. (Photo-Getty Images)
Virat Kohli said "chirp, chirp and chirp. This is what old age makes you" to James Anderson. pic.twitter.com/o1oM7Nw62L
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) August 15, 2021
कोहली जेम्स एंडरसन से कहते हैं, 'यह पिच है और तुम यहां दौड़ रहे हो, यह तुम्हारा घर नहीं है.' इसके अलावा कोहली को यह भी कहते हुए सुना गया कि तुम मुझ पर कसम खा रहे हो? जैसे तुमने कल बुमराह के साथ किया था? (Photo-Getty Images)
The verbal battle between Virat Kohli and James Anderson.#ENGvIND pic.twitter.com/NolXUD5nmr
— Neelabh (@CricNeelabh) August 15, 2021