scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टीम इंडिया का घर में जलवा कायम, इंग्लैंड के खिलाफ जीती लगातार छठी सीरीज

India series record
  • 1/6

भारत ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में 7 रनों से मात देकर सीरीज 2-1 जीत ली है. भारतीय टीम की अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ यह लगातार छठी सीरीज जीत है. साथ ही भारत का अपने घर में 36 साल से इंग्लैंड के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं हारने का सिलसिला कायम है. (Photo- PTI)
 

India series record
  • 2/6

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 48.2 ओवरों में 329  रन बनाए थे. ऋषभ पंत (78), शिखर धवन (67) और हार्दिक पंड्या (64) ने शानदार पारियां खेलीं. जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित 50 ओवरों ओवरों में 322/9 रन ही बना सकी. सैम कुरेन ने नाबाद 95 रनों की पारी खेली, लेकिन इंग्लैंड के लिए यह नाकाफी रही. भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 4 और भुवनेश्वर कुमार 3 विकेट झटके.

India series record
  • 3/6

आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत में 1984-85 में 4-1 से वनडे सीरीज जीती थी. 1992/93 और 2001/02 में भारत में खेली गई 6-6 मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर रही थी. टीम इंडिया ने 2005-06 में अपने घर में इंग्लैंड को 7 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद से भारत ने अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 6 वनडे सीरीज जीती हैं. (Photo-PTI)
 

Advertisement
India series record
  • 4/6

दोनों टीमें 4 साल बाद भारतीय जमीन पर कोई वनडे सीरीज खेल रही थी. इससे पिछली बार जनवरी 2017 में भारत ने अपने घर में इंग्लैंड से वनडे सीरीज खेली थी. तब तीन मैचों की वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था. भारत में दोनों टीमों के बीच यह दसवीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज थी. इनमें से टीम इंडिया ने 7 और इंग्लैंड ने 1 सीरीज (1984-85) जीती है. बाकी दो सीरीज ड्रॉ पर छूटी थी. 

India series record
  • 5/6

पहली बार 1981-82 में दोनों ने भारत में द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली थी. 3 मैचों की उस सीरीज को भारत ने 2-1 से जीता था. दोनों टीमों के बीच अब तक ओवरऑल 20 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है. इनमें 10 सीरीज में भारत को जीत मिली. वहीं, इंग्लैंड ने 8 सीरीज जीती और 2 सीरीज ड्रॉ पर छूटी. 

India series record
  • 6/6

दोनों टीम के बीच अब तक 103 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 55 और इंग्लिश टीम ने 43 मैच जीते. वहीं, 3 मुकाबले बेनतीजा और 2 मैच टाई रहे. टीम इंडिया ने अपने घर में इंग्लैंड से 51 वनडे मैच खेले हैं. इनमें से 33 मैचों में भारत ने जीत दर्ज की. वहीं, 17 वनडे में उसे हार मिली और 1 मैच टाई रहा.
 

Advertisement
Advertisement