scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

कुरेन-पंड्या बदर्स में 'जंग': अब हार्दिक और सैम के बीच बहस, अंपायर ने किया बीच-बचाव

sam curran and hardik pandya engage in a heated verbal
  • 1/5

इंग्लैंड टीम के लिए भारत का दौरा निराशाजनक रहा है. टेस्ट और टी20 सीरीज वो गंवा चुकी है. वहीं, वनडे में भी उसकी मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. सीरीज का पहला मैच हारने के बाद वो 0-1 से पिछड़ रही है. सीरीज में बने रहने के लिए दूसरे मैच में उसका जीतना जरूरी है और इसके लिए उसे 337 रनों का लक्ष्य हासिल करना होगा. खराब प्रदर्शन का असर इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर दिख रहा है और वह भारतीय खिलाड़ियों से उलझ रहे हैं. 

sam curran and hardik pandya engage in a heated verbal
  • 2/5

दूसरे वनडे में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम कुरेन के बीच बहस देखने को मिली. ये घटना भारत की पारी के 46वें ओवर में घटी. 

sam curran and hardik pandya engage in a heated verbal
  • 3/5

हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत ने सैम कुरेन के ओवर में 21 रन बनाए. कुरेन के इस ओवर में तीन छक्के पड़े. ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक ने लंबा शॉट मारने की कोशिश और वह बीट हो गए. इसके बाद सैम ने हार्दिक को कुछ बोला. हार्दिक इसके बाद सैम कुरेन के पीछे दौड़ते हुए आए और उन्होंने जवाब दिया. अंपायर ने बीच-बचाव करते हुए दोनों खिलाड़ियों को शांत कराया. 
 

Advertisement
sam curran and hardik pandya engage in a heated verbal
  • 4/5

टॉम और क्रुणाल के बीच हो चुकी है बहस 

इससे पहले हार्दिक के बड़े भाई क्रुणाल पंड्या और सैम कुरेन के भाई टॉम कुरेन के बीच पहले वनडे मैच में बहस देखने को मिली थी. अपने पहले मैच में अर्धशतक जड़ने वाले क्रुणाल पंड्या टॉम कुरेन पर भड़क गए थे. ये घटना भारत की पारी के 49वें ओवर में घटी. 
 

sam curran and hardik pandya engage in a heated verbal
  • 5/5

क्रुणाल पंड्या जब एक रन लेकर नॉन स्ट्राइक छोर पर पहुंचे तो टॉम कुरेन ने उन्हें कुछ कहा. कुरेन की बात सुनकर पंड्या भड़क गए और उनके पीछे जाकर कुछ कहने लगे. विकेटकीपर जोस बटलर ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया. फिर क्रुणाल पंड्या ने अंपायर से टॉम कुरेन की शिकायत की. जिसके बाद अंपायर ने क्रुणाल को किसी तरह शांत कराया.

Advertisement
Advertisement