scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: ईशान किशन ने फिफ्टी के बाद बल्ला उठाने में की कंजूसी, 'भड़के' विराट कोहली

Ishan Kishan speaks on captain Virat kohli
  • 1/5

लिमिटेड ओवर क्रिकेट के स्पेशलिस्ट युजवेंद्र चहल की लंबे समय बाद मैदान में वापसी हुई है. भारतीय टीम में उनके आने के साथ ही 'चहल टीवी' की भी वापसी हुई है. चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच के बाद ईशान किशन का इंटरव्यू लिया. ईशान ने इस दौरान अपने डेब्यू मैच का अनुभव साझा किया. 

Ishan Kishan speaks on captain Virat kohli
  • 2/5

ईशान किशन ने कहा कि किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए गर्व का पल होता है जब वह अपने देश के लिए खेलता है और मैं बहुत खुश हूं कि मुझे ये मौका मिला. मुझपर भरोसा जताया गया. अपनी पारी को आपने कैसे प्लान किया था. इस सवाल पर ईशान किशन ने कहा कि मैच से पहले विराट भाई और हार्दिक भाई ने मुझ से कहा था कि आपको अपनी बैटिंग का आनंद लेना है. आपने (युजवेंद्र चहल) भी मुझसे कहा था कि आपको फ्री होकर खेलना है. आईपीएल में जैसे बल्लेबाजी करते हो है वैसी ही बल्लेबाजी करनी है. 
 

Ishan Kishan speaks on captain Virat kohli
  • 3/5

जब फिफ्टी हो गई थी तो आपने 2-3 सेकंड तक बैट नहीं उठाया था. आपको पता नहीं था कि आपकी फिफ्टी हो गई है या नर्वस हो गए थे. इस सवाल पर ईशान किशन ने कहा कि मैं नर्वस नहीं हुआ था. दरअसल, मुझे पता नहीं था कि मेरी फिफ्टी हो गई है. जब विराट भाई ने बोला टॉप इनिंग्स तो मुझे समझ आया. मैं फिफ्टी के बाद ज्यादा बैट नहीं उठाता. मैं धीरे से एक-दो बार बल्ला दिखाता हूं. ईशान ने कहा कि उसी दौरान विराट भाई ने कहा कि चारों तरफ घूमकर बैट दिखा. सबको बैट दिखा. तेरा पहला मैच है....बहुत अच्छे. इसके बाद मैंने सबको बैट दिखाया. मुझे लगा कि ये ऑर्डर है फिर मैंने सबको बैट दिखाया. 

Advertisement
Ishan Kishan speaks on captain Virat kohli
  • 4/5

विराट कोहली के साथ आपने पहली बार बैटिंग की. आप दोनों के बीच में क्या प्लानिंग चल रही थी. इसपर ईशान किशन ने कहा कि शुरू में मुझे विराट भाई के लेवल को मैच करने में मुश्किल आ रही थी, क्योंकि रन बनाने के बाद जो एनर्जी वह दिखाते हैं वो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया है. लेकिन मुझे समझ आ गया कि जब इस लेवल पर आप खेलते हैं तो आपकी कैसी बॉडी लैंग्वेज रखनी चाहिए. विराट भाई से बहुत कुछ सीखने को मिला.  

Ishan Kishan speaks on captain Virat kohli
  • 5/5

बता दें कि ईशान किशन ने अपने डेब्यू मैच में शानदार अर्धशतक जड़ा. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में 56 रन बनाए. इसके लिए उन्होंने 32 गेंदे खेलीं. भारत की सात विकेट से जीत में ईशान किशन की पारी का अहम रोल रहा. उन्होंने दूसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 94 रनों की साझेदारी की. ईशान को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी दिया गया. 
 

Advertisement
Advertisement