scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: चौथे टेस्ट में इस Playing XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

india can play with these eleven players in fourth test
  • 1/7

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मैच कल (4 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे है. पहले टेस्ट में 227 रनों से हारनी वाली भारतीय टीम ने सीरीज में शानदार वापसी की. उसने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रनों से हराया तो अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट में 10 विकेट से जीत दर्ज की. अब चौथे टेस्ट में भारतीय टीम की नजर सीरीज जीत पर होगी, जिसके लिए इन ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान में उतारा जा सकता है. 

india can play with these eleven players in fourth test
  • 2/7

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा एक बार फिर ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. रोहित शर्मा का बल्ला इस सीरीज में खूब चला है. उन्होंने दूसरे टेस्ट में 161 रनों की शानदार पारी खेली थी. वहीं अहमदाबाद की मुश्किल पिच पर उन्होंने पहली पारी में अर्धशतक जड़ा. ऑस्ट्रेलिया दौरे से अपने टेस्ट करियर का आगाज करने वाले शुभमन गिल का बल्ला इस सीरीज में खामोश रहा है. चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 50 रन जरूर बनाए थे, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में वो कोई कमाल नहीं कर सके.
 

india can play with these eleven players in fourth test
  • 3/7

तीसरे और चौथे नंबर की बात करें तो चेतेश्वर पुजारा और कप्तान विराट कोहली का उतरना तय है. गिल की तरह पुजारा का भी बल्ला इस सीरीज में शांत रहा है. पुजारा चौथे टेस्ट में बड़ी पारी खेलकर सीरीज का अंत शानदार करना चाहेंगे. वहीं, अहमदाबाद में खेले गए तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 रन बनाने वाले विराट कोहली से शतक की आस है. उनके बल्ले से सेंचुरी निकले लंबा समय हो गया है. 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में उनके बल्ले से आखिरी शतक निकला था. 

Advertisement
india can play with these eleven players in fourth test
  • 4/7

पांचवें नंबर पर उतरने वाले उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बल्ले से मौजूदा टेस्ट सीरीज में एक अर्धशतक निकला है. उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी की थी. इसमें रहाणे का 67 रनों का योगदान था. उम्मीद है कि रहाणे चौथे टेस्ट में रनों का सूखा खत्म करेंगे और बड़ी पारी खेलेंगे. उधर, ऋषभ पंत के लिए ये सीरीज शानदार रही है. बल्ले से तो उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया ही है साथ ही उनकी विकेटकीपिंग भी शानदार रही है. पंत एक बार फिर विकेट के पीछे मोर्चा संभालेंगे और छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाएंगे. 
 

india can play with these eleven players in fourth test
  • 5/7

स्पिन का जिम्मा एक बार फिर आर अश्विन और अक्षर पटेल के कंधों पर होगा. दोनों ही गेंदबाजों के लिए ये टेस्ट सीरीज शानदार रही है. अक्षर पटेल ने जहां सीरीज में 18 विकेट लिए हैं तो वहीं अश्विन ने गेंद के साथ बल्ले से भी अपना दम दिखाया है. उन्होंने दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. अपने होमग्राउंड पर खेलते हुए उन्होंने शतक जड़ा था. 

india can play with these eleven players in fourth test
  • 6/7

तीसरे स्पिनर के लिए वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव के बीच टक्कर है. सुंदर को इस सीरीज में गेंदबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिला है. वह पहले और तीसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा रहे हैं. उधर, कुलदीप यादव को सीरीज में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है. वह दूसरे टेस्ट में टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की थी. हालांकि, तीसरे टेस्ट में उनकी जगह सुंदर को मौका दिया गया. अब चौथे टेस्ट में एक बार फिर उनकी वापसी हो सकती है. 
 

india can play with these eleven players in fourth test
  • 7/7

अब तक 100 टेस्ट मैच खेल चुके ईशांत शर्मा का अहमदाबाद में होने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उतरना तय है. ईशांत के लिए सीरीज अच्छी रही है. उन्होंने टीम को शुरुआती सफलता दिलाई है और कप्तान कोहली को एक बार उनसे यही उम्मीद होगी. उधर, दूसरे तेज गेंदबाज के लिए उमेश यादव और मोहम्मद सिराज के बीच टक्कर है. अनुभवी उमेश यादव को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है. भारत में उनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है और अनुभव के मामले में भी वह सिराज से आगे हैं. 
 

Advertisement
Advertisement