scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

अहमदाबाद की पिच पर भड़के इंजमाम उल हक, बोले- अश्विन-अक्षर की तारीफ क्यों करूं

Inzamam ul haq speaks on ahmedabad pitch
  • 1/6

अहमदाबाद की पिच पर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिच को लेकर क्रिकेट की दुनिया दो धड़ों में बंट चुकी है. एक है जिसे पिच में कोई खामी नजर नहीं आ रही, तो एक धड़ा पिच पर सवाल उठा रहा है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) से कार्रवाई की मांग कर रहा है.

Inzamam ul haq speaks on ahmedabad pitch
  • 2/6

अब तक माइकल वॉन, गौतम गंभीर, डेविड लॉयड, शोएब अख्तर पिच को लेकर अपने विचार रख चुके हैं. इस लिस्ट में नया नाम पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक का जुड़ गया है. इंजमाम ने कहा है कि क्रिकेट की भलाई के लिए ऐसे विकेट सही नहीं हैं. इंजमाम आज (3 मार्च) अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें  ...जब 'आलू' कहने पर चिढ़ बैठे इंजमाम उल हक, दर्शक को मारने घुसे क्राउड में 
 

Inzamam ul haq speaks on ahmedabad pitch
  • 3/6

इंजमाम ने उम्मीद जताई है कि आईसीसी अहमदाबाद की पिच के खिलाफ कार्रवाई करेगी. उन्होंने कहा कि किसी ने भी नहीं सोचा था, ना ही मुझे याद है कि आखिरी बार टेस्ट मैच कब दो दिनों के अंदर समाप्त हुआ था. इंजमाम ने सवाल किया कि क्या भारत अच्छा खेला या विकेट ही वैसा था. क्या ऐसे विकेट पर टेस्ट मैच होना चाहिए. 
 

Advertisement
Inzamam ul haq speaks on ahmedabad pitch
  • 4/6

हालांकि इंजमाम ने कहा कि भारत शानदार क्रिकेट खेल रहा है. उसने ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया और चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की, लेकिन ऐसा विकेट तैयार करना मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट के साथ ये अच्छा है. 
 

Inzamam ul haq speaks on ahmedabad pitch
  • 5/6

इंजमाम ने कहा कि टी-20 मैचों का स्कोरबोर्ड भी अहमदाबाद टेस्ट मैच के स्कोरबोर्ड से अच्छे होते हैं. आईसीसी कार्रवाई करे. ये किस तरह का विकेट था, जहां दो दिन में खेल खत्म हो गया. एक दिन के अंदर 17 विकेट गिरे. 

Inzamam ul haq speaks on ahmedabad pitch
  • 6/6

इंजमाम ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर होने के नाते हमें लगता है कि ऐसे विकेट पर मैच नहीं होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि जब जो रूट 6 ओवर में 5 विकेट ले रहे हैं तो ऐसे में उस पिच के बारे में आप सोच सकते हैं. इंजमाम ने कहा कि रूट जब 8 रन देकर 5 विकेट ले रहे हैं तो आर अश्विन और अक्षर पटेल की तारीफ क्यों करूं. 

Advertisement
Advertisement