scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: जडेजा होंगे बाहर, अश्विन की होगी वापसी, ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11

Team India
  • 1/7

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला बुधवार से लीड्स में खेला जाएगा. पांच मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. भारतीय टीम लीड्स टेस्ट को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त को मजबूत करने की कोशिश करेगी. इस जीत के साथ टीम इंडिया ये भी सुनिश्चित कर लेगी कि वह सीरीज को नहीं गंवाएगी. (Photo- Getty Images)

Team India
  • 2/7

टीम इंडिया किन 11 खिलाड़ियों को लीड्स के मैदान पर उतारेगी इसपर सभी की नजर रहेगी. टीम इंडिया सीरीज के दो मैचों में शानदार फॉर्म में दिखी है. ऐसे में तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव की उम्मीद कम है.(Photo- Getty Images)

Ravindra Jadeja
  • 3/7

पहले दो मैचों में गेंदबाजी में कुछ खास नहीं कर सके रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. जडेजा लॉर्ड्स टेस्ट में एक भी विकेट नहीं चटका पाए थे. हालांकि बल्ले से उनका प्रदर्शन औसत रहा है. उन्होंने सातवें नंबर पर आकर अहम योगदान दिए हैं. (Photo- Getty Images)
 

Advertisement
Ravindra Jadeja
  • 4/7

पहले टेस्ट में, रवींद्र जडेजा ने 16 ओवर फेंके थे और उनको एक भी सफलता नहीं मिली थी. इंग्लैंड के बल्लेबाजों को जडेजा को खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई थी. वहीं, दूसरे टेस्ट में उन्होंने 28 ओवर फेंके और 48 रन दिए. वह इंग्लिश बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में नाकाम रहे. दूसरी तरफ इंग्लैंड के स्पिनर मोईन अली तीन विकेट लेने में सफल रहे थे. (Photo- Getty Images)

Ravindra Jadeja
  • 5/7

जडेजा के इस प्रदर्शन को देखते हुए उनकी प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है. उनकी जगह स्टार ऑफ स्पिनर आर अश्विन को टीम में शामिल किया जा सकता है. अश्विन को अगर मौका मिलता है तो इस टेस्ट सीरीज का उनका ये पहला मैच होगा.(Photo- Getty Images)

R Ashwin
  • 6/7

अश्विन का इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. अश्विन ने इस सीरीज में 32 विकेट चटकाए थे. हालांकि इंग्लैंड की पिच भारत की पिचों से अलग होती है. देखना होगा यहां पर अश्विन का जादू चलता है या नहीं. (Photo- Getty Images)

team india
  • 7/7

ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11- केएल राहुल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और ईशांत शर्मा.(Photo- Getty Images)

Advertisement
Advertisement