scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

ये थी वो सीरीज... जहां से कोहली के खराब दौर की हुई शुरुआत

Virat Kohli
  • 1/7

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के बारे में जब कोई बात करता है तो वो या तो उनका रिकॉर्ड होता है या उनकी कप्तानी. पिछले एक दशक में कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. कोहली 2020 से पहले जिस रफ्तार से खेल रहे थे उससे ये लगने लगा था कि ये बल्लेबाज 100 शतक तक पहुंचने वाला दुनिया का दूसरा खिलाड़ी बन जाएगा. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए ये मुश्किल लग रहा है. (Photo-Getty Images)

Virat Kohli
  • 2/7

कोहली जब करियर के सुनहरे दौर में थे तो जहां मर्जी गेंद को मारते थे. वो कवर ड्राइव और पुल शॉट तो बहुत आसानी से खेलते थे. बड़ा लक्ष्य भी छोटा लगने लगता था. गेंदबाज कोहली से खौफ खाते थे. उनका विकेट लेना समझो विपक्षी टीम की जीत तय. लेकिन नवंबर 2019 के बाद से बहुत कुछ बदल गया है. (Photo-Getty Images)

Virat Kohli
  • 3/7

कोहली की बल्लेबाजी अब ना ही उतनी खतरनाक रही और ना ही गेंदबाजों में उनका खौफ. कोहली के खराब फॉर्म का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 51 पारियों से वह शतक नहीं लगा पाए हैं. विराट कोहली को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक बनाए हुए 21 महीने हो गए हैं.(Photo-Getty Images)

Advertisement
Virat Kohli
  • 4/7

कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल‌ 51 पारियों में 1827 रन बनाए, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल हैं. (Photo-Getty Images)

Virat Kohli
  • 5/7

कोहली को इससे पहले भी दो अवसरों पर शतक के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था. 2011 में फरवरी से लेकर सितंबर तक 24 पारियों में कोहली शतक नहीं लगा पाए थे. वहीं, 2014 में फरवरी से लेकर अक्टूबर तक 25 पारियों में वह सेंचुरी नहीं जड़ सके थे.(Photo-Getty Images)

Virat Kohli
  • 6/7

कोहली के खराब दौर की शुरुआत 2020 के न्यूजीलैंड दौरे से शुरू हुई. कोहली ने उस दौरे में 5 टी20आई, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेला था. इस दौरान वह सिर्फ 1 अर्धशतक लगा पाए थे. कोहली ने टूर पर 12 पारियां खेली थी, जिसमें उनके बल्ले से महज 218 रन निकले थे. उनका औसत 19.81 का था. कोहली ने टी20आई सीरीज में 26 की औसत से 105 रन, वनडे सीरीज में 75 रन और टेस्ट में 9.5 की औसत से 38 रन ही बना पाए थे. 

Virat Kohli
  • 7/7

कोहली के लिए ये सीरीज 2014 के इंग्लैंड दौरे से भी खराब गुजरी थी. इंग्लैंड दौरे पर कोहली ने 5 टेस्ट मैचों में 13.4 की औसत से 134 रन बनाए थे. वहीं, चार वनडे मैचों में उनके बल्ले से 54 रन निकले थे. कोहली ने एकमात्र टी20 मैच में 66 रन बनाए थे. कोहली ने पूरे दौर में 16.93 की औसत से 254 रन बनाए थे. 

Advertisement
Advertisement