टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज में भी शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में 66 रनों की पारी खेली. कोहली अपनी इस पारी में अच्छे लय में दिख रहे थे और फैन्स को उम्मीद थी कि वह शतक बनाएंगे. लेकिन आदिल राशिद की गेंद पर वह विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे. हालांकि इस पारी में कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
विराट कोहली वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10 हजार पूरे किए. उन्होंने इसके लिए 190 पारियां लीं. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए 10 हजार रन बनाने कोहली दुनिया के दूसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ये कारनामा कर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने अपने करियर में सबसे ज्यादा बार तीन नंबर पर बल्लेबाजी की. उन्होंने तीसरे नंबर पर कुल 12662 रन बनाए. इस दौरान उनका एवरेज 42.48 रहा. इसमें 29 शतक और 74 अर्धशतक शामिल हैं.
विराट कोहली ने वनडे में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 36 शतक बनाए हैं. उनका एवरेज 62.78 का है. कोहली साल 2012 से नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. कोहली के नाम नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 10046 रन हो गए हैं.
कोहली और पोंटिंग के बाद श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. संगकारा ने वनडे में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए 9747 रन बनाए. उन्होंने 238 पारियों में ये रन बनाए. उनका एवरेज 44.71 का रहा. वहीं, साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ने 7774 और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने 5421 रन बनाए.
साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ को पछाड़ा
विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. वह वनडे इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ से आगे निकल गए हैं. कोहली के बतौर कप्तान 94 वनडे मैचों में 5442 रन हो गए हैं. वहीं, स्मिथ ने 150 वनडे में 5416 रन बनाए हैं.