IND vs PAK Women World Cup: महिलाओं के क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की जीत से शुरुआत हुई है. पहले ही मैच में पाकिस्तानी टीम को 107 रन के बड़े अंतर से हराया है. वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पाकिस्तान से अब तक नहीं हारी है. यह चौथी जीत है.
जीत के लिए पूजा वस्त्रकार को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है. उन्होंने 114 रन पर छह विकेट के बाद मुश्किल में दिख रही भारतीय टीम को संभाला. पूजा ने वर्ल्ड कप में अपनी पहली फिफ्टी लगाई. इसको बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 244 तक पहुंचा.
पूजा वस्त्रकार ने 59 बॉल पर 67 रन की पारी खेल टीम को संभाला था. उन्होंने 7वें विकेट के लिए स्नेह राणा के साथ मिलकर 97 बॉल पर 122 रन की अहम पार्टनरशिप की थी. इसी के दम पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ 107 रन की बड़ी जीत दर्ज की.
पूजा के अलावा स्नेह ने भी अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से जीत में अहम भूमिका निभाई है. पहले उन्होंने बल्लेबाजी में 7वें नंबर पर आकर फिफ्टी लगाई. स्नेह ने 48 बॉल पर 53 रन बनाए. इसके बाद गेंदबाजी में 27 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किए.
स्मृति मंधाना ने भले ही 75 बॉल खेलकर 52 रन बनाए हों, लेकिन इस जीते में उनकी फिफ्टी भी बेहद अहम रही. 4 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद मंधाना ने ही पारी संभाली थी. उन्होंने दीप्ति के साथ 92 रन की बड़ी पार्टनरशिप की थी.
दीप्ति शर्मा ने भी मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है. उन्होंने पहले बल्ले से 40 रन बनाए थे. इसके बाद गेंदबाजी में मोर्चा संभालते ही एक विकेट भी लिया. यह विकेट पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ का था. उन्हें 15 रन पर ही सस्ते में शिकार बना लिया था.
बाकी पूरा काम लेफ्टआर्म स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने कर दिया. उन्होंने 31 रन देकर 4 विकेट लेते हुए पाकिस्तान की लगभग आधी टीम को समेट दिया था. राजेश्वरी ने टीम को ओपनर जावेरिया खान के रूप में पहली सफलता दिलाई थी. इसके बाद बाकी 3 विकेट लेकर मिडिल ऑर्डर भी ढहा दिया.
मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 244 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 137 रन पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए सिदरा आमीन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए.