टीम इंडिया को अपने ही घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज खेलनी है. सीरीज का पहला मैच 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम ने दिल्ली में डेरा जमा लिया है और प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है.
जबकि टीम इंडिया का आना अभी बाकी है. बता दें कि भारतीय टीम 5 जून को दिल्ली पहुंच सकती है. यहां पहुंचने के बाद टीम इंडिया के कुछ कोरोना टेस्ट होंगे. इसके बाद सभी खिलाड़ी बायो-बबल प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे.
वहीं, साउथ अफ्रीकी प्लेयर्स ने तो मोर्चा संभाल लिया है. सभी ने नेट प्रैक्टिस में जमकर पसीना बहाया है. साथ ही अफ्रीकी प्लेयर्स जिम में भी समय बिताते नजर आए हैं. इसके फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान टेम्बा बावुमा की प्रैक्टिस करते फोटो सामने आई है. कुछ फोटोज में टॉप ऑर्डर बैटर एडेन मार्करम, बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस और स्पिनर केशव महाराज भी नजर आए हैं.
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून को पहला टी20 दिल्ली में होगा. इसके बाद 12 जून को कटक में दूसरा मैच खेला जाएगा. फिर 14 को विशाखापट्टनम, 17 को राजकोट और सीरीज का आखिरी टी20 मुकाबला 19 जून को बेंगलुरु में खेला जाएगा.
टीम इंडिया: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उप-कप्तान), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक.
साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्किया, वायने पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वेन डेर डूसेन, मार्को जानसेन.