scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Avesh Khan T20 Debut: आवेश खान की किस्मत 8 दिन में पलटी, पहले IPL में 10 करोड़ी बने, अब हुआ इंटरनेशनल डेब्यू

Avesh Khan
  • 1/8

भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान की किस्मत भी कमाल है. वह काफी समय से टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का सपना देख रहे थे, लेकिन बार-बार एक कदम से चूक जाते थे. इस बार उनकी किस्मत ने ऐसा साथ दिया कि 8 दिन में दूसरी बार कमाल दिखा दिया.

Avesh Khan Debut
  • 2/8

आवेश के लिए रविवार (20 फरवरी) का दिन बेहद खास रहा. इस दिन उन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला. आवेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग-11 में मौका मिला. यह उनका पहला इंटरनेशनल मैच रहा.

Avesh Khan in IPL
  • 3/8

डेब्यू से ठीक 8 दिन पहले 12 फरवरी को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन में आवेश खान ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया. वह टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले अनकैप्ड प्लेयर बने थे. 

Advertisement
Avesh Khan Practice
  • 4/8

25 साल के आवेश खान को आईपीएल की नई टीम लखनऊ सुपर जॉइंटस ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. वह इससे पहले ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते थे. दिल्ली ने आवेश के लिए 8.75 करोड़ तक बोली लगाई थी.

Avesh Khan in T20I
  • 5/8

आवेश खान ने सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बनने के साथ ही कृष्णप्पा गौतम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कृष्णप्पा को 2021 आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 9.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. कृष्णप्पा भी अनकैप्ड प्लेयर ही थे.

Avesh and Venkatesh iyer
  • 6/8

आवेश खान को अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप सौंपी. इस दौरान आवेश के जिग्री दोस्त वेंकटेश अय्यर भी बेहद खुश नजर आए. आवेश और वेंकटेश इंदौर के रहने वाले हैं और बचपन के दोस्त हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों साथ में मैच खेले.

Avesh khan and Venkatesh
  • 7/8

आवेश खान को इससे पहले भी कई बार टीम इंडिया की स्क्वॉड में चुना गया, लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला था. पिछले आईपीएल सीजन में आवेश खान दूसरे टॉप विकेट टेकर बॉलर रहे थे. उन्होंने 16 मैच में 24 विकेट लिए थे. हर्षल पटेल 32 विकेट के साथ टॉप पर थे.

Avesh khan and Ishan
  • 8/8

All Photo Credit: Twitter.

Advertisement
Advertisement