scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs WI, ODI Series: कोरोना को मात देकर प्रैक्टिस पर लौटा ये प्लेयर, राहुल-मयंक की भी वापसी

D Hooda
  • 1/8

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज का दमदार आगाज किया था. रविवार को अहमदाबाद में खेले गए पहले मुकाबले में भारत ने कैरिबियाई टीम को छह विकेट से मात दे दी थी. अब भारतीय टीम दूसरा वनडे मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी.

Team Ind
  • 2/8

दूसरा वनडे मुकाबला 9 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है. उप-कप्तान केएल राहुल, ओपनर मयंक अग्रवाल और तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है. सोमवार को तीनों खिलाड़ियों ने खूब अभ्यास किया.

KL
  • 3/8

केएल राहुल अपनी बहन की शादी की वजह से पहले मैच में भाग नहीं ले पाए थे. राहुल की अनुपस्थिति में ईशान किशन ने ओपनिंग की जिम्मेदारी संभाली थी. ईशान ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई थी. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल किस प्लेयर की जगह प्लेइंग इलेवन में आते हैं.

Advertisement
May
  • 4/8

जब बीसीसीआई ने टीम का ऐलान किया था, तब मयंक अग्रवाल उस सूची में शामिल नहीं थे. लेकिन शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और ऋराज गायकवाड़ के कोरोना का शिकार होने के बाद मयंक को टीम में जगह मिली थी. अनिवार्य क्वारंटीन में रहने की वजह से मयंक पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे.

Navdeep
  • 5/8

उधर, तेज गेंदबाज नवदीप सैनी स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर टीम का हिस्सा थे, लेकिन सैनी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे. अब निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद वह प्रैक्टिस में जुट गए हैं. नवदीप सैनी ने पिछले साल श्रीलंका दौरे पर भारत के लिए आखिरी बार कोई मुकाबला खेला था.

Yuzi
  • 6/8

पहले वनडे मुकाबले की बात करें तो, यह भारत का 1000वां वनडे मुकाबला था. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 176 रनों पर ढेर हो गई थी. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने चार और वॉशिंगटन सुंदर ने तीन विकेट चटकाए थे.

Rohit
  • 7/8

जवाब में भारत ने 28 ओवर्स में निर्धारित लक्ष्य हासिल कर लिया था. रोहित शर्मा ने 60 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं सूर्यकुमार यादव 34 और दीपक हुड्डा 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. युजवेंद्र चहल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

Team IND
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI)

Advertisement
Advertisement