टीम इंडिया और विंडीज के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज दूसरा मुकाबला सेंट किट्स के वॉर्नर पार्क में है. टीम इंडिया का लक्ष्य दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाने पर होगा. वैसे दूसरे टी20 मैच में कप्तान रोहित शर्मा पर भी सबके निगाहें रहने वाली हैं जो इतिहास रचने की दहलीज पर हैं.
यदि रोहित शर्मा दूसरे टी20 में 44 रन बना लेते हैं तो वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार रन पूरे कर लेंगे. रोहित शर्मा ने अबतक तीनों प्रारूपों को मिलाकर भारत के लिए 407 इंटरनेशनल मैचों में 43.47 की औसत से 15,956 रन बनाए हैं. यही नहीं यदि रोहित शर्मा 57 रनों के आंकड़े तक पहुंच जाते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में 3500 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
भारत के लिए छह खिलाड़ी ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 हजार या उससे ज्यादा रन बना सके हैं. सचिन तेंदुलकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं. सचिन तेंदुलकर ने 664 मैचों में 48.52 के एवरेज से 34357 रन बनाए, जिसमें 100 शतक और 164 अर्धशतक शामिल रहे. सचिन का इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन रहा था.
लिस्ट में दूसरा नंबर टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का है. द्रविड़ ने 504 मैचों में 45.57 की औसत से 24064 रन बनाए. इस दौरान द्रविड़ ने 48 शतक और 145 अर्धशतक जड़ा. द्रविड़ का बेस्ट स्कोर 270 रन रहा, जो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था.
स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली ने अबतक 463 मैचों में 53.55 की औसत से 23726 रन बनाए हैं. कोहली के बल्ले से 70 शतक और 122 अर्धशतक निकले. कोहली का बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन रहा है. विराट कोहली काफी समय से शतक की तलाश कर रहे हैं.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 421 मुकाबलों में 41.42 के एवरेज से 18433 रन बनाए. इस दौरान गांगुली के बैट से 38 शतक और 106 अर्धशतक निकले. गांगुली का बेस्ट स्कोर 239 रन रहा.
कैप्टन कूल एमस धोनी ने 535 मुकाबलों में 44.74 की औसत से 17092 रन बनाए. धोनी ने भारत के लिए 15 शतक और 108 जड़े थे. धोनी की कप्तानी में भारत ने तीन आईसीसी खिताब हासिल किया था.