भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गया है. भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की है. अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से करारी शिकस्त दी है. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. यह महामुकाबला 18-22 जून तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.
भारतीय टीम WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर रही. भारत के 72.2 प्रतिशत और 520 अंक रहे. न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं, 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर रही. ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गया, जिसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन अश्विन-अक्षर की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली. इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 55 और डैनियल लॉरेंस ने 46 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके.
A moment to cherish for #TeamIndia 🇮🇳🇮🇳
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
ICC World Test Championship Final - Here we come 😎💪🏻@Paytm #INDvENG pic.twitter.com/BzRL9l1iMH
इंग्लैंड के 205 रनों के जवाब में एक समय भारत के 6 विकेट 146 रनों पर गिर गए थे. लेकिन ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने सातवें विकेट के 113 रनों की साझेदारी की. पंत न 101 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल थे. सुंदर ने इसके बाद अक्षर पटेल के साथ 106 रनों की साझेदारी की.
India 🤜🤛 New Zealand
— ICC (@ICC) March 6, 2021
The inaugural ICC World Test Championship finalists!
The wait will be unbearable. #WTC21 | #INDvENG pic.twitter.com/X3KcNrUTJ1
रोहित शर्मा ने 49 और अक्षर ने 43 रन पंत का योगदान दिया. पंत और सुंदर की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने चार और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए. भारत को पहली पारी के आधार पर 160 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी.