scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

इंग्लैंड को मात देकर WTC फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड से होगी भिड़ंत

India enters into WTC final
  • 1/6

भारत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंच गया है. भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की है. अहमदाबाद में खेले गए चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को पारी और 25 रनों से करारी शिकस्त दी है. फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. यह महामुकाबला 18-22 जून तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा.

India enters into WTC final
  • 2/6

भारतीय टीम WTC की अंक तालिका में पहले स्थान पर रही. भारत के 72.2  प्रतिशत और 520 अंक रहे. न्यूजीलैंड 70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं, 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे स्थान पर रही. ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो गया, जिसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला. 

India enters into WTC final
  • 3/6

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. लेकिन अश्विन-अक्षर की फिरकी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली. इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 55 और डैनियल लॉरेंस ने 46 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने 4 विकेट लिए. उनके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 3 और मोहम्मद सिराज ने 2 विकेट झटके. 
 

Advertisement
India enters into WTC final
  • 4/6

इंग्लैंड के 205 रनों के जवाब में एक समय भारत के 6 विकेट 146 रनों पर गिर गए थे. लेकिन ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर ने सातवें विकेट के 113 रनों की साझेदारी की. पंत न 101 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 13 चौके और दो छक्के शामिल थे. सुंदर ने इसके बाद अक्षर पटेल के साथ 106 रनों की साझेदारी की. 
 

India enters into WTC final
  • 5/6

रोहित शर्मा ने 49 और अक्षर ने 43 रन पंत का योगदान दिया. पंत और सुंदर की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 365 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने चार और जेम्स एंडरसन ने 3 विकेट लिए. भारत को पहली पारी के आधार पर 160 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त मिली थी.

India enters into WTC final
  • 6/6

इंग्लिश बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनर्स  के बिछाए हुए जाल में फंस गए. इंग्लैंड की दूसरी पारी 135 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से डैनियल लॉरेंस ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. भारत की ओर से अक्षर और अश्विन ने 5-5 विकेट लिए.

Advertisement
Advertisement