कोच राहुल द्रविड़ के साथ भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका पहुंची. यह राहुल द्रविड़ का बतौर कोच पहला विदेशी दौरा होगा. कोविड-19 के नए वैरिएंट 'Omicron' की वजह खिलाड़ियों को एक कड़े कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ेगा.
मयंक अग्रवाल पहली बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर गए हैं. रोहित शर्मा के चोटिल हो जाने के बाद मयंक अग्रवाल को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिल सकता है. मयंक ने मुंबई में शानदार बल्लेबाजी कर भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.
ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से आराम के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी करेंगे. ऋषभ पंत ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है और उनसे दक्षिण अफ्रीका में भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना धमाकेदार टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के सीनियर बल्लेबाजों के ऊपर बेहतर प्रदर्शन का दबाव बनाया हुआ है. चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का फेल होना अय्यर के लिए टीम में जगह जरूर बनाएगा.
दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले अजिंक्य रहाणे की टीम में जगह को लेकर कई सवाल थे. रहाणे ने पिछले कुछ समय से बल्ले से खासा निराश किया है. दक्षिण अफ्रीका में रहाणे से बेहतर प्रदर्श की उम्मीद होगी. युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी रहाणे के ऊपर खासा दबाव बना रहा है.
नंबर 3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए यह चौथा दक्षिण अफ्रीका दौरा होगा. पुजारा ने इसके पहले 2010, 2013 और 2018 में भारतीय टीम के साथ टेस्ट दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया है. पुजारा के नाम दक्षिण अफ्रीका में एक शतक भी है.
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा 2010 से लगातार भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए हैं. ईशांत का अनुभव युवा भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए काफी असरदार साबित हो सकता है. जसप्रीत बुमराह ने भी पिछले द. अफ्रीका दौरे में शानदार गेंदबाजी की थी.