scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

India Under-19 Team, Aaradhya yadav: पुलिस इंस्पेक्टर का बेटा खेलने पहुंचा वर्ल्डकप, बताया रोहित से क्या मिले टिप्स?

Aaradhya yadav
  • 1/8

इंडियन अंडर-19 टीम अगले महीने होने वाले वर्ल्डकप को लेकर पूरी तरह से तैयार है. इसके लिए टीम का चयन किया जा चुका है, जिसकी कमान दिल्ली के खिलाड़ी यश ढुल को दी गई है. भारतीय टीम में गाजियाबाद के वैशाली में रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में आराध्य यादव का भी चयन किया गया है. आराध्य के पिता अजय यादव दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं. आराध्य मूलत: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के रहने वाले हैं.  

aaradhya team india
  • 2/8

आराध्य के पिता ने अपने बेटे के चयन पर कहा कि आराध्य को बचपन से क्रिकेट खेलने को लेकर एक जुनून था. यही वजह है कि उन्होंने हर कदम पर उसका सपोर्ट किया. इस सपोर्ट का अहमियत समझते हुए आराध्य लगातार बेहतर प्रदर्शन करता आया है. जिसकी वजह से वह आज इस मुकाम पर पहुंच चुका है.

Rohit Sharma
  • 3/8

आराध्य फिलहाल टीम के साथ दुबई के लिए रवाना हो चुके हैं. आजतक से बातचीत में आराध्या कहते हैं कि रोहित शर्मा ने टिप्स देते हुए कहा कि आप विभिन्न जगहों और परिस्थितियों में क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन जब आप देश के लिए खेलते हैं तो एकजुट होकर खेलना पड़ता है. ये आपकी जिम्मेदारी है. हां प्रेशर होता है, लेकिन अगर आप प्रेशर को इग्नोर करके खेलते हैं तो आपके कॉन्फिडेंस बिल्डअप होता है, साथ ही आप बेहतर परफॉर्मेंस देते हैं. अब तक इतने सालों तक जो करते आए हैं, इससे रिजल्ट्स बेहतर आएंगे.

Advertisement
Under 19
  • 4/8

आराध्य फिलहाल रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं के छात्र हैं, वह अपने करियर के साथ-साथ अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहते हैं और एकेडमिक्स में भी अच्छा परफार्म करना चाहते हैं. आराध्य अभी तक भारत के पूर्व टेस्ट प्लेयर अजय शर्मा के अंडर टीएन मेमोरियल क्रिकेट एकेडमी में ट्रेनिंग ले रहे थे.

Cricket Kit
  • 5/8

पूर्व क्रिकेटर अजय शर्मा कहते हैं कि आराध्य को मैंने नॉट आउट बल्लेबाज का नाम दिया है. वह अपनी विकेट जल्दी नहीं देता है. लगातार घरेलू क्रिकेट सर्किट में शतक पर शतक लगाए जा रहा था. वह कहते हैं कि आराध्य में एक बेहतर खिलाड़ी होने के सारे गुण है. वह फ्रंट से लीड लेता है और मेंटली काफी स्ट्रॉन्ग है.

(फोटो: आराध्य की किट)
 

aaradhya
  • 6/8

अजय शर्मा आगे कहते हैं कि अभी तो आराध्य के लिए ये शुरुआती स्टेज है. यहां बेहतर प्रदर्शन करेगा  तो आगे चलकर और बड़े प्लेटफॉर्म पर खेलेगा. वह कहते हैं आराध्य टीम के लिए एक असेट साबित हो सकता है. अभी उसे पावर हिटर के तौर पर ग्रूम किया जा रहा है. लेकिन वह किसी भी पोजिशन पर बैटिंग कर सकता हैं.

(फोटो: दुबई रवाना होने से पहले बैग)

Aaradhya cricket
  • 7/8

आराध्य ने बातचीत में हमें बताया कि कुछ वक्त से वह एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे थे. यहां ट्रेनिंग मं् उन्हें खेल के और भी पहलुओं के बारे में पता चला है. वह कहते हैं कि यहां खिलाड़ियों की कमियों को पहचान कर उसे दूर किया जा रहा है. अब तक का यहां का एक्सपेरियेंस काफी मजेदार रहा है. इसके अलावा आराध्य टीम के साथ दुबई रवाना होने से पहले आजतक से वादा किया है कि अच्छा प्रदर्शन कर वह भारत को कप दिलाने में अहम भूमिका निभाएंगे.
 

Team India
  • 8/8

आपको बता दें कि अंडर-19 वर्ल्डकप की शुरुआत 14 जनवरी, 2022 से हो रही है, ये वर्ल्डकप वेस्टइंडीज़ में खेला जाएगा और पांच फरवरी तक चलेगा. 

Advertisement
Advertisement