scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Aus: टी-20 में ऑस्ट्रेलिया पर भारी पड़ेगा भारत, ये रिकॉर्ड्स हैं गवाह

India vs Australia
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में जीत के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद हैं और वह आज तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज करने के लिए उतरेगी. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया. पहला टी-20 मैच कैनबरा में है, जहां बुधवार को ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे वनडे में 13 रनों से शिकस्त दी थी.

India vs Australia
  • 2/6

ऑस्ट्रेलिया में हालांकि भारत का टी-20 रिकॉर्ड अच्छा है. भारत ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया में नौ मैच खेले हैं, जिसमें से पांच बार भारत को जीत मिली है. 

India vs Australia
  • 3/6

ऑस्ट्रेलिया तीन बार जीती है, जबकि एक मैच का परिणाम नहीं निकल सका था. एक अहम बात यह है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में कभी भी टी-20 सीरीज नहीं गंवाई है.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पहले वनडे में मिली हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों की टी-20 मोड से वनडे मोड में न आने को लेकर आलोचना की थी. 

India vs Australia
  • 5/6

ऑस्ट्रेलिया और भारत दोनों खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि खिलाड़ी 48 घंटों के भीतर कैसे वनडे से अपने आप को टी-20 प्रारूप के ढालते हैं. खिलाड़ियों ने हालांकि एक महीने पहले ही आईपीएल का लंबा सीजन खेला था, लेकिन तीन मैचों की वनडे सीरीज ने उन्हें 50 ओवरों के प्रारूप में ढाल दिया.
 

India vs Australia
  • 6/6

भारत के पास हालांकि टी-20 के लिए अलग टीम है, लेकिन 16 में से 14 खिलाड़ी वही हैं जो वनडे टीम में थे. दीपक चाहर और वॉशिंगटन सुंदर टी-20 टीम का हिस्सा हैं. ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी-20 टीम एक ही हैं.

Advertisement
Advertisement