रविचंद्रन अश्विन की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने एडिलेड में खेले जा रहे डे नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर आउट करके मैच पर शिकंजा कस दिया, जबकि दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत को 62 की बढ़त मिल गई.
भारत के पहली पारी के 244 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 191 रन बनाए. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पहली पारी में हीरो साबित हुए. अश्विन ने पहली पारी में खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ समेत 4 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 18 ओवर में 55 रन देकर 4 विकेट झटके. अश्विन ने सबसे पहले खतरनाक बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (1) फिर ट्रेविस हेड (7) उसके बाद डेब्यू कर रहे कैमरन ग्रीन (11) को भी पवेलियन भेज दिया. इसके बाद अश्विन ने नाथन लियोन (10) को भी आउट कर दिया.
रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और हर जगह उनकी काफी तारीफ हो रही है. भारत के लिए यह अच्छी बात है कि अश्विन पूरे फॉर्म में हैं और विकेट चटका रहे हैं.
अश्विन ने दूसरे सत्र में स्मिथ को सपाट गेंद पर पहली स्लिप में अजिंक्य रहाणे के हाथों लपकवाया. ट्रेविस हेड (सात) भी इस स्पिनर की गेंद पर चकमा खा गए और रिटर्न कैच देकर लौटे.
वहीं टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले कैमरन ग्रीन (11) का मिडविकेट में कप्तान विराट कोहली ने दाहिनी ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपका. इसके बाद अश्विन ने नाथन लियोन (10) को अपना चौथा शिकार बनाया.
ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन पहली पारी में 191 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर 9 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. भारत को कुल 62 रन की बढ़त मिल गई है.