अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी गलती से रन आउट हुए विराट कोहली से उन्होंने माफी मांग ली थी . कोहली उस समय 74 रन पर खेल रहे थे जब रहाणे ने रन लेने के लिए बुलाकर उन्हें वापस भेज दिया.
उस समय तक देर हो चुकी थी और कोहली रन आउट हो गए. रहाणे ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा, ‘उस दिन के खेल के बाद मैंने कोहली से माफी मांगी, लेकिन उसने इसका बुरा नहीं माना था.’
रहाणे ने कहा,‘हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे. क्रिकेट में यह सब होता रहता है. उसे भुलाकर आगे बढ़ना जरूरी है.’
.@ajinkyarahane88 on @imVkohli's message for #TeamIndia before his departure. #AUSvIND pic.twitter.com/nui9nKZvU6
— BCCI (@BCCI) December 25, 2020
कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने स्वीकार किया कि उस रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया ने लय बना ली और ढाई दिन के भीतर मैच जीत लिया.
रहाणे ने कहा ,‘वह कठिन था. हम उस समय तक अच्छा खेल रहे थे और हमारी साझेदारी भी अच्छी थी. उस रन आउट के बाद ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया.’
Nightmare scenario for India, pure joy for Australia!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2020
Virat Kohli is run out after a mix up with Ajinkya Rahane! @hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/YdQdMrMtPh