scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

4 साल पहले रैना-युवी ने किया था कमाल, अब पंड्या-अय्यर ने जिताई सीरीज

India vs Australia
  • 1/8

टीम इंडिया ने शिखर धवन की 36 गेंद में 52 रनों की पारी के बाद हार्दिक पंड्या की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. टीम इंडिया ने इसी के साथ ही 2-0 से अजेय बढ़त बनाते हुए तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर कब्जा जमा लिया. भारत ने इस तरह वनडे सीरीज में 1-2 से मिली हार का बदला चुकता किया. 

India vs Australia
  • 2/8

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर चार साल बाद टी-20 सीरीज जीती है. इससे पहले साल 2016 में तीन मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से सूपड़ा साफ किया था. सिडनी के मैदान पर भारत ने टी-20 में दूसरी बाद 195 या उससे ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया है.

India vs Australia
  • 3/8

इससे पहले साल 2016 में सिडनी के मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 198 रनों का बड़ा लक्ष्य हासिल किया था. इस मैच में सुरेश रैना और युवराज सिंह की जोड़ी ने भारत को जीत दिलाई थी. रैना ने 25 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए थे और युवराज सिंह ने नाबाद 15 रनों की पारी खेली थी.
 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/8

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 में सबसे बड़ा रन चेज
198 भारत - बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी  2016
195 भारत - बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी  2020*
174 श्रीलंका - बनाम ऑस्ट्रेलिया, गीलोंग 2017
169 श्रीलंका - बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न 2017

India vs Australia
  • 5/8

चार साल बाद हार्दिक पंड्या और श्रेयस अय्यर ने उसी अंदाज में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया पर न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि सीरीज पर कब्जा भी जमाया. भारत को अंतिम दो ओवर में जीत के लिए 25 रन की दरकार थी. पंड्या ने दो चौके लगाए, जिससे अंतिम छह गेंद में जीत के लिए 14 रन चाहिए थे. पंड्या ने फिर दो छक्के जड़कर मैच भारत की झोली में डाल दिया. मैन आफ द मैच पंड्या 22 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे.

India vs Australia
  • 6/8

भारत की ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज जीत 
2015/16 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 3-0 से जीता 
2020 - 3 मैचों की टी-20 सीरीज - भारत 2-0 से अजेय (1 मैच बाकी)   

India vs Australia
  • 7/8

ऑस्ट्रेलिया द्वारा रखे गए 195 रनों के लक्ष्य के सामने शिखर धवन (52) और कप्तान विराट कोहली (40) के आउट होने के बाद भारत हार की तरफ जाती दिख रही थी, लेकिन पंड्या और श्रेयर अय्यर (नाबाद 12) ने आखिरी तीन ओवरों में मैच का पासा पलट दिया.

India vs Australia
  • 8/8

पंड्या ने कुल तीन चौके और दो छक्के मारे. अय्यर ने पांच गेंदों पर एक चौका और एक छक्का मारा. कोहली का विकेट 149 के कुल स्कोर पर गिरा और यहां से अय्यर और पंड्या ने साझेदारी करते हुए टीम को जीत दिलाई. इसी जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है.

Advertisement
Advertisement