scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Aus: सिडनी टेस्ट में 5 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है भारत

India vs Australia
  • 1/5

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच रवि शास्त्री ने मंगलवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में भी वे पांच गेंदबाजों का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे.

India vs Australia
  • 2/5

तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल होकर दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे और अगर वह सात जनवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट तक फिट नहीं हो पाते हैं तो टीम प्रबंधन नवदीप सैनी, टी. नटराजन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक को मौका दे सकता है.

India vs Australia
  • 3/5

भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड में मिली शर्मनाक हार का हिसाब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर चुकता कर लिया है. अपने कई अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/5

रहाणे ने मैच के बाद कहा, 'इस (पांच गेंदबाजों की) योजना ने हमारे लिए अच्छा काम किया है. हम एक ऑलराउंडर के बारे में सोच रहे थे और जडेजा हमारे लिए शानदार रहे हैं. कोच शास्त्री ने कहा, हां, हम पांच गेंदबाजों के साथ उतरेंगे.'

India vs Australia
  • 5/5

शास्त्री ने कहा, 'जडेजा एक बेहतरीन ऑलराउंडर है. इसलिए वह यहां हैं. वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. जब आप विदेश में खेलते हैं तो एक गेंदबाज के चोटिल होने के बाद दूसरे को मौका मिल सकता है.' 

Advertisement
Advertisement