scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Video: टीम इंडिया के बॉलर सिराज हुए इमोशनल, मैच से पहले रोक नहीं पाए आंसू

Mohammed Siraj
  • 1/7

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच से पहले राष्ट्रगान के समय इमोशनल हो गए. 

Mohammed Siraj
  • 2/7

मोहम्मद सिराज अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और उनकी आंखों से आंसू भी निकल रहे थे. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट Cricket.com.au ने मोहम्मद सिराज का ये वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.

 

Mohammed Siraj
  • 3/7

बता दें कि मोहम्मद सिराज अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. सिराज ने मेलबर्न में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान ही उनके पिता का निधन हो गया था, लेकिन वह लौटकर भारत नहीं आ पाए.

Advertisement
Mohammed Siraj
  • 4/7

कलाई में चोट के कारण टीम इंडिया से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को डेब्यू का मौका मिला. सिराज ने मेलबर्न में कुल पांच विकेट लिए थे. वह 2013 में मोहम्मद शमी के बाद पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही पांच विकेट लिए थे. शमी ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ नौ विकेट लिए थे. सिराज ने 38 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.44 की औसत से 152 विकेट लिये हैं.

Mohammed Siraj
  • 5/7

मोहम्मद सिराज ऑस्ट्रेलिया में कोरोना प्रोटोकॉल के कारण अंतिम समय में भी अपने पिता को देखने के लिए भारत नहीं आ पाए. अपने पिता के निधन के बावजूद परिवार से दूर भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़ी सीरीज की तैयारी में कप्तान विराट कोहली की ‘मजबूत बनने’ की सलाह ने उनकी काफी मदद की.

Mohammed Siraj
  • 6/7

सिराज के पिता मोहम्मद गौस का पिछले हफ्ते फेफड़ों से जुड़ी बीमारी के कारण हैदराबाद में निधन हो गया. वह 53 साल के थे. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सिराज को स्वदेश लौटने का विकल्प दिया था, लेकिन इस तेज गेंदबाज ने राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने का फैसला किया.

Mohammed Siraj
  • 7/7

26 साल के सिराज ने कहा था कि विराट भाई ने कहा कि मियां तनाव मत लो और मजबूत बनो. तुम्हारे पिता चाहते थे कि तुम भारत के लिए खेलो. इसलिए ऐसा करो और तनाव मत लो. सिराज ने तीसरे टेस्ट में भी भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई. उन्होंने डेविड वॉर्नर (5) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट करवाया.

Advertisement
Advertisement