scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टीम इंडिया के सेलेक्शन पर सवाल, पृथ्वी शॉ से लेकर साहा सभी रहे फ्लॉप

India vs Australia
  • 1/9

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला डे-नाइट मुकाबला एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जा रहा है. गुलाबी गेंद के सामने भारत की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिशेल स्टार्क ने 4 और पैट कमिंस ने 3 विकेट झटके.

India vs Australia
  • 2/9

एक समय भारत का स्कोर 3 विकेट पर 188 रन था, लेकिन विराट कोहली के आउट होने के बाद और 80 ओवर के बाद ली गई नई गेंद के आगे भारतीय बल्लेबाज बेबस नजए आए और 13.1 ओवरों में सिर्फ 51 रन के भीतर 6 विकेट गिर गए.  

India vs Australia
  • 3/9

डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को अपने पुछल्ले बल्लेबाजों से उम्मीद थी कि वे 300 रन के पार पहुचाएंगे,  लेकिन भारत ने अपने बचे हुए 4 विकेट सिर्फ 11 रनों पर गंवा दिए. गुलाबी गेंद के सामने भारतीय बल्लेबाज बेबस नजर आए.
 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/9

भारत के टीम सेलेक्शन पर सवाल उठ रहे हैं. इस मैच में शुभमन गिल और केएल राहुल पर पृथ्वी शॉ को तरजीह दी गई. वहीं, विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा को ऋषभ पंत की जगह मौका दिया गया. ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज से पहले डे नाइट प्रैक्टिस मैच में शतक लगाया था.

India vs Australia
  • 5/9

पृथ्वी शॉ और ऋद्धिमान साहा दोनों इस मैच की पहली पारी में फ्लॉप रहे. पृथ्वी शॉ शून्य पर आउट हुए जबकि ऋद्धिमान साहा सिर्फ 9 रन ही बना पाए. अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए. 

India vs Australia
  • 6/9

भारत एक समय तीन विकेट पर 188 रन बनाकर अच्छी स्थिति में दिख रहा था, लेकिन अजिंक्य रहाणे और कोहली के बीच गफलत के कारण भारतीय कप्तान रन आउट हो गए. कोहली रन आउट नहीं होते तो मैच की तस्वीर ही अलग होती.

India vs Australia
  • 7/9

भारत ने दूसरे दिन अपना पहला विकेट रविचंद्रन अश्विन (15) के रूप में खोया. दिन की तीसरी ही गेंद पर पैट कमिंस की गेंद पर वह टिम पेन को कैच दे बैठे. फिर मिशेल स्टार्क ने ऋद्धिमान साहा (9) को आउट किया.
 

India vs Australia
  • 8/9

उमेश यादव (6) स्टार्क की गेंद पर बड़ा शॉट मारने की कोशिश में मैथ्यू वेड के हाथों लपके गए. कमिंस ने बाउंसर डाल कर मोहम्मद शमी (0) को ट्रेविस हेड के हाथों कैच करा भारतीय पारी समाप्त कर दी.

India vs Australia
  • 9/9

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टार्क ने चार, कमिंस ने तीन विकेट लिए. जोश हेजलवुड, नाथन लियोन के हिस्से एक-एक विकेट आया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement