scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

India vs Australia Test Series: मंकीगेट हो या DRS विवाद... देखिए कब-कब मैदान पर भिड़े भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर

भारतीय टेस्ट टीम
  • 1/8

India vs Australia Test Series: भारतीय टीम ने अपने घर में न्यूजीलैंड को वनडे और टी20 सीरीज में करारी शिकस्त दी है. अब उसे अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा. इसके लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं.

ऑस्ट्रेलिया टीम
  • 2/8

भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई टीम जब भी आमने-सामने आती हैं, तब फैन्स के बीच एक अलग ही उत्साह का माहौल बन जाता है. साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों में भी अलग ही टशन देखा जाता है. इतिहास में अब तक कई बार भारतीय और ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स मैच में कई बार भिड़े हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ मैचों के बारे में...

सुनील गावस्कर
  • 3/8

1981 के दौरान खेले गए मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज डेनिस लिली ने पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर से सीधे तौर पर टक्कर ली थी. तब लिली ने गावस्कर को LBW आउट किया और उन पर अभद्र टिप्पणी भी की थी. इसकी शिकायत बाद में गावस्कर ने की थी. जबकि लिली ने कहा था कि यह सिर्फ मजाकिया अंदाज में किया गया कमेंट था.

Advertisement
सचिन और मैक्ग्रा
  • 4/8

1999-2000 के दौरान भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. तब सीरीज का पहला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला गया. उस मुकाबले में मामला तब काफी गर्म हो गया था, जब ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने बाउंसर बॉल डाली थी. मगर उस पर सचिन नीचे बैठ गए और बॉल उनके कंधे पर लग गई. तब अपील पर अंपायर ने सचिन को LBW आउट दिया.

सायमंड और हरभजन
  • 5/8

2007-08 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी. तब चार टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच सिडनी में खेला गया. मैच में एंड्र्यू साइमंड्स बैटिंग कर रहे थे. तभी भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह से साइमंड्स की नोक-झोंक हो गई थी. बाद में साइमंड्स ने आरोप लगाया था कि भज्जी ने उन्हें मंकी कहा. इसके बाद हरभजन पर तीन टेस्ट मैचों का प्रतिबंध भी लग गया था. फिर सिडनी कोर्ट में हरभजन पर आरोप सिद्ध नहीं हुए, तो प्रतिबंध हट गया.

स्टीव स्मिथ
  • 6/8

2017 में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बेंगलुरु टेस्ट मैच में भी एक बड़ा विवाद हुआ था. तब भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव की बॉल पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे स्टीव स्मिथ के पैड पर लगी थी. अपील पर अंपायर ने LBW आउट दिया. इसके बाद स्मिथ ने DRS लेने का फैसला किया, लेकिन अंपायर ने नहीं लेने दिया, क्योंकि उन्होंने पाया था कि स्मिथ ने डीआरएस लेने से पहले ड्रेसिंग रूम की तरफ देख था.

कोहली और रिकी पोंटिंग
  • 7/8

वहां से कुछ इशारे हुए और फिर स्मिथ ने डीआरएस लिया. नियम के मुताबिक, डीआरएस लेने से पहले प्लेयर को ड्रेसिंग रूम की ओर नहीं देखा होता है. ना ही कोई इशारे में बात करनी होती है. इसी दौरान विराट कोहली और स्मिथ के बीच भी माहौल गरमा गया था.

मोहम्मद सिराज
  • 8/8

2021 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को भी नस्लवादी टिप्पणियां झेलनी पड़ी थीं. तब स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने बुमराह और सिराज पर रंगभेदी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं. इसके बाद इस मामले को लेकर शिकायत भी की गई थी.

Advertisement
Advertisement