scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

टीम इंडिया की लचर बैटिंग पर सहवाग का ट्वीट, लिखा- 49204084041 OTP भूलने का

India vs Australia
  • 1/9

क्रिकेट जगत ने सदमे और हैरानी के साथ भारतीय टीम के उस बुरे सपने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की जो उसने शनिवार को दिन के समय 36 रन के अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर सिमटकर देखा. भारत का मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की तेज गेंदबाजी जोड़ी के सामने ढह गया जिससे ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती डे नाइट टेस्ट में ढाई दिन के अंदर आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की.

India vs Australia
  • 2/9

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों के स्कोर का जिक्र करते हुए ट्वीट किया, ‘भूलने का ओटीपी है 49204084041’. कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. 

India vs Australia
  • 3/9

सहवाग के आदर्श सचिन तेंदुलकर ने भी स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को चारों खाने चित्त कर दिया. तेंदुलकर ने लिखा, ‘जिस तरह से भारत ने पहली पारी में बल्लेबाजी और गेंदबाजी की, वे अच्छी स्थिति में थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने आज सुबह सचमुच शानदार वापसी की.’ 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/9

तेंदुलकर ने लिखा, ‘यही टेस्ट क्रिकेट की खूबसूरती है. यह तब तक खत्म नहीं होता, जब तक यह पूरा समाप्त नहीं हो जाता. भारत को दूसरे पारी में चित्त कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया को बधाई.’ 

India vs Australia
  • 5/9

भारत का पिछला न्यूनतम टेस्ट स्कोर 1974 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में 42 रन का था. महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर को लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शानदार थे. गावस्कर ने ‘चैनल सेवन’ से कहा, ‘भारतीय बल्लेबाज जिस तरीके से आउट हुए, उसके लिए उन्हें दोषी ठहराना उचित नहीं होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने लाजवाब गेंदबाजी की.’ 

India vs Australia
  • 6/9

मौजूदा बल्लेबाजों की रक्षात्मक कमियों का जिक्र करते हुए पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं की 36 रन के स्कोर को अलग पारी के रूप में ही देखा जाएगा और देखा भी जाना चाहिए, लेकिन जब भी गेंद का मूवमेंट होता है तो पिछले तीन टेस्ट (न्यूजीलैंड में दो टेस्ट) में भारत का स्कोर - 165, 191, 242, 124, 244, 36 - रहा है.’ मांजरेकर ने कहा, ‘इससे स्पष्ट है कि भारत को अपने रक्षात्मक कौशल में सुधार करने की जरूरत है. आज के माहौल में करने से ज्यादा कहना आसान है.’ 

India vs Australia
  • 7/9

ऑस्ट्रेलिया महान स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा, ‘वाह. पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने यहां एडिलेड में कितनी शानदार गेंदबाजी की. लाजवाब.’ उन्होंने कहा, ‘भारतीय बल्लेबाजों के लिए सहानुभूति क्योंकि उन्होंने इसकी उम्मीद नहीं की होगी, ऐसा दिन रहा जिसमें बल्लेबाजों ने हर गेंद पर बल्ला स्पर्श किया और इन्हें खेला भी नहीं और सभी को चूक गए. अविश्वसवनीय.’

India vs Australia
  • 8/9

ग्रोइन चोट के कारण सीरीज के शुरुआती मैच में नहीं खेले डेविड वॉर्नर इस नतीजे से खुश थे, जिससे उनकी टीम ने चार मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली. उन्होंने लिखा, ‘आज खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय जीत दर्ज की, गेंदबाजों ने आज क्या शानदार प्रयास किया. क्रिकेट के लिए अविश्वसनीय दिन.’ 

India vs Australia
  • 9/9

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टिप्पणी की, ‘बताया था ना.... भारत को टेस्ट सीरीज में रौंदा जाएगा.’ पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह ने कहा, ‘आज का दिन काफी बुरा रहा, इसमें कोई शक नहीं लेकिन याद रखिए यह चार मैचों की सीरीज है. हमने पहले भी वापसी की है और यह टीम भी ऐसा कर सकती है.’ 

Advertisement
Advertisement
Advertisement