सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने आसानी से सरेंडर कर दिया, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 244 रनों पर ढेर कर पहली पारी में 94 रन की मजबूत बढ़त हासिल कर ली.
भारत के लिए सिर्फ शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक जड़ पाए. भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन तो किया. वहीं, 3-3 रन आउट ने भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
भारत की पहली पारी के दौरान हनुमा विहारी (4), रविचंद्रन अश्विन (10) और जसप्रीत बुमराह (0) रनआउट हुए. इसी के साथ ही टीम इंडिया के नाम ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो कोई भी टीम अपने नाम नहीं करना चाहेगी.
भारत के टेस्ट इतिहास में सातवीं बार एक टेस्ट पारी में तीन या उससे ज्यादा बल्लेबाज रन आउट हुए. पिछली बार 12 साल पहले 2008 में इंग्लैंड के खिलाफ मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह और वीवीएस लक्ष्मण रन आउट हुए थे.
Don't take on the Hoff! ⚡@hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/eXFpRPuKiJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2021
Run out! Cummins spots up Labuschagne and Ashwin's heading back!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2021
Live #AUSvIND: https://t.co/KwwZDwbdzO pic.twitter.com/XdTtL5bkjA
UNREAL in the field! #AUSvIND pic.twitter.com/m5aIiqtlgC
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 9, 2021
एक टेस्ट पारी में भारत के अब तक सबसे ज्यादा चार बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ 1955 में रन आउट हुए. बता दें कि टीम इंडिया पहली पारी में 244 रनों पर ढेर हो गई. भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के सामने सरेंडर कर दिया.
भारत के लिए सिर्फ शुभमन गिल (50) और चेतेश्वर पुजारा (50) ही अर्धशतक जड़ पाए. रवींद्र जडेजा 28 रनों पर नाबाद रहे. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 4 विकेट झटके. जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिये, जबकि मिशेल स्टार्क को एक सफलता मिली. भारत के 3 खिलाड़ी रन आउट हुए. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 94 रनों की बढ़त हासिल हुई.