scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

New Year ब्रेक के बाद एक्शन में टीम इंडिया, BCCI ने वीडियो शेयर कर कहा- ये है जोश

India vs Australia
  • 1/8

मेलबर्न टेस्ट में धमाकेदार जीत और New Year के ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम  ने शनिवार को तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्रैक्टिस शुरू कर दी है. BCCI ने एक वीडियो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है. BCCI ने भारतीय क्रिकेट टीम की प्रैक्टिस का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'नया साल. नई ऊर्जा, कैसा है यह जोश.' 

India vs Australia
  • 2/8

भारतीय टीम अभी मेलबर्न में ही है. टीम शनिवार और रविवार को यहीं अभ्यास करने के बाद सिडनी रवाना होगी, जहां कोरोना के कारण हालात फिर से खराब होते दिख रहे हैं. ऐसी आशंका है कि तीसरा टेस्ट दर्शकों के बगैर ही खेला जाए.

India vs Australia
  • 3/8

इस हालात को देखते हुए दोनों टीमों अभी मेलबर्न में हैं, जहां हालात सामान्य हैं. सिडनी में दूसरी ओर, कोरोना संबंधी प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन हो रहा है और अब तो मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है. ऐसे में भारतीय टीम खुले में कुछ समय बिताना चाहती है और खिलाड़ी आउटिंग के लिए मेलबर्न शहर में जा सकते हैं.

Advertisement
India vs Australia
  • 4/8

दोनों टीमें चार जनवरी को सिडनी जाएंगी, जहां दोनों के लिए हालात कठिन होने वाले हैं. सिडनी क्रिकेट मैदान के आसपास के इलाकों मे अलर्ट है और ऐसे में खिलाड़ियों को सख्त कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ सकता है.

India vs Australia
  • 5/8

सिडनी में 31 दिसंबर को 10 नए Covid-19 मामले सामने आए हैं. इससे दो सप्ताह में पॉजिटिव मामलों की संख्या 170 हो गई है. चैनल-9 की रिपोर्ट के मुताबिक, तीसरा टेस्ट एससीजी पर बिना दर्शकों के खेले जाने की बात भी की जा रही है. नाइन न्यूज सिडनी की रिपोर्ट के मुताबिक, बल्यू माउंटेन, इलावारा Covid से काफी ज्यादा प्रभावित हैं. एससीजी से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बेराला और स्मिथफील्ड अलर्ट पर हैं.

India vs Australia
  • 6/8

रिपोर्ट में कहा गया है, मास्क पहनना अनिवार्य करने की चर्चाएं हैं और सात तारीख से शुरू हो रहे मैच में दर्शकों को न बुलाने की बात भी की जा रही है. यह होता है कि नहीं यह देखना होगा. हमें दिन में बाद में न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर से पता चलेगा, लेकिन आंकड़े काफी अहम हैं, 2020 के आखिरी दिन में 10 मामले सामने आए हैं.

India vs Australia
  • 7/8

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि इस सप्ताह पुष्टि कर दी थी कि तीसरा टेस्ट सिडनी में ही होगा.

India vs Australia
  • 8/8

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि दर्शकों के आंकड़ों के बारे में अभी तक जानकारी नहीं दी है. सीए ने ब्रॉडकास्टिंग स्टाफ में भी कटौती करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement