scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने चुनी मजबूत टीम, टेस्ट में इन दिग्गजों को मौका

India vs Australia
  • 1/6

ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर में होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टेस्ट टीम की घोषणा कर दी है. शेफील्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी विल पुकोवस्की को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

India vs Australia
  • 2/6

भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत 27 नवंबर को सिडनी में वनडे मुकाबले से होगी. चार टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग टेस्ट में दोनों टीमें जोर आजमाइश करेंगी. इसके बाद सिडनी और ब्रिस्बेन में अगले दो टेस्ट खेले जाएंगे.

India vs Australia
  • 3/6

टेस्ट सीरीज से पहले तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वनडे 27, 29 नवंबर और 2 दिसंबर को खेले जाएंगे. टी20 इंटरनेशनल 4, 6 और 8 दिसंबर को खेला जाएगा. एडिलेड में पहला टेस्ट 17 दिसंबर से शुरू होगा.
 

Advertisement
India vs Australia
  • 4/6

बता दें कि 2018-19 में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. पिछली बार ऑस्ट्रेलिया के दो बड़े बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर बैन के कारण नहीं खेल रहे थे, लेकिन इस बार ये दोनों भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई देंगे. 

India vs Australia
  • 5/6

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम में तेज गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और जेम्स पैटिंसन को शामिल किया गया है. स्पिन गेंदबाजों में नाथन लियोन के साथ मिशेल स्वेपसन को शामिल किया गया है. मैथ्यू वेड, केमरॉन ग्रिन को भी जगह मिली है.

India vs Australia
  • 6/6

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम- टिम पेन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जो बर्न्स, स्टीव स्मिथ, पैट कमिंस, केमरॉन ग्रिन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसेर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, मैथ्यू वेड, सीन एबॉट.

Advertisement
Advertisement