scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: कोहली के 'माइंड' से इंग्लैंड चित, सीधी गेंद खेलना भी भूले

Virat kohli decision to go with three spinners
  • 1/6

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने इंग्लैंड को सस्ते में समेट दिया है. भारत मजबूत स्थिति में पहुंचा है तो इसका श्रेय स्पिनर अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को जाता है. दोनों की फिरकी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाज नाचते नजर आए.

Virat kohli decision to go with three spinners
  • 2/6

अहमदाबाद की पिच पर पहले दिन ही जिस तरह से भारतीय स्पिनरों ने अपना जलवा दिखाया है उससे इंग्लैंड की मुश्किलें दूसरी पारी में और भी बढ़ सकती हैं. हालांकि, टॉस के दौरान जब कप्तान विराट कोहली ने बताया कि वो तीन स्पिनर के साथ मैच में उतर रहे हैं तो क्रिकेट एक्सपर्ट्स और कमेंटेटर्स भी हैरान हो गए.(फोटो- BCCI) 

Virat kohli decision to go with three spinners
  • 3/6

आमतौर पर पिंक बॉल से स्विंग ज्यादा होती और उम्मीद की जाती है कि तेज गेंदबाज हावी रहेंगे. डे-नाइट टेस्ट में ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है. भारत ने ईडन गार्डन में जो अपना पहला डे-नाइट मैच खेला था उसमें भी वो तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी थी, लेकिन अहमदाबाद में विराट कोहली सभी को हैरान करते हुए तीन स्पिनरों के साथ उतरे. (फोटो- BCCI) 

Advertisement
Virat kohli decision to go with three spinners
  • 4/6

कोहली के फैसले को उनके स्पिनरों ने सही साबित किया. मैच के पहले दिन के पहले ही सेशन में अक्षर पटेल और अश्विन ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ढकेल दिया. 81 रन पर उसके 4 विकेट गिर चुके थे. इसके बाद के सेशन में भी अक्षर पटेल और अश्विन का जलवा जारी रहा. (फोटो- BCCI)

Virat kohli decision to go with three spinners
  • 5/6

कोहली ने तीन स्पिनर्स को उतारा तो इसके पीछे रणनीति थी. इससे इंग्लैंड की टीम पहले ही दबाव में आ गई. क्योंकि उसके बल्लेबाज टर्न पर आउट नहीं हुए हैं. वो सीधी गेंद पर आउट हुए. चाहे वो स्टोक्स हों या क्रॉउली. इंग्लिश बल्लेबाज टर्न के लिए खेले, लेकिन एक-एक कर वो सीधे गेंद पर आउट होते गए. (फोटो- BCCI)

Virat kohli decision to go with three spinners
  • 6/6

112 रनों पर सिमटी इंग्लैंड

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया का ऐतिहासिक आगाज हुआ है. उसने पहली पारी में इंग्लैंड को 112 रनों पर समेट दिया है. इंग्लैंड की पूरी टीम महज 48.4 ओवर खेल सकी. भारत की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए. वहीं आर अश्विन ने 3 और ईशांत शर्मा के खाते में एक विकेट आए. इंग्लैंड की ओर से क्रॉउली ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए.

Advertisement
Advertisement