scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: भारत को बड़ा झटका, दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेगा ये दिग्गज

Cheteswar pujara will not field on day 2 of chennai test
  • 1/5

चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत की स्थिति मजबूत है. ओपनर रोहित शर्मा के शानदार 161 रनों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए. टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है और भारतीय गेंदबाजों से उम्मीद है कि वो इंग्लैंड की पारी को सस्ते में समेट देंगे. हालांकि, भारतीय टीम को एक झटका भी लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा आज मैदान पर नहीं उतरेंगे.
 

Cheteswar pujara will not field on day 2 of chennai test
  • 2/5

बीसीसीआई के मुताबिक, मैच के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पुजारा के दाएं हाथ पर चोट लग गई थी. उन्हें दर्द महसूस हुआ, जिसके बाद फैसला लिया गया है कि वो दूसरे दिन मैदान पर नहीं उतरेंगे.  बता दें कि भारतीय टीम का पहला विकेट पारी की तीसरी ही गेंद पर गिर गया था. शुभमन गिल बिना खाता खोले आउट हो गए थे. 

Cheteswar pujara will not field on day 2 of chennai test
  • 3/5

गिल के आउट होने के बाद पुजारा बल्लेबाजी करने उतरे थे. उन्होंने मुश्किल हालात में 21 रन बनाए. इस दौरान एक गेंद उनके दाएं हाथ में भी लगी. वो आज मैदान में उतरने की स्थिति में नहीं है. उनकी जगह मयंक अग्रवाल फिल्डिंग कर रहे हैं. 

Advertisement
Cheteswar pujara will not field on day 2 of chennai test
  • 4/5

वहीं, भारत ने दूसरे दिन की शुरुआत 6 विकेट के नुकसान पर 300 रनों से की. दिन के दूसरे ओवर में उसे दो झटके लगे. पहले अक्षर पटेल आउट हुए और उसके बाद ईशांत शर्मा पवेलियन लौटे. वहीं, ऋषभ पंत ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें निचले क्रम के बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला. पंत 58 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की पहली पारी 329 रनों पर सिमट गई. 

Cheteswar pujara will not field on day 2 of chennai test
  • 5/5

ऑस्ट्रेलिया दौरे में कई बार लगी थी गेंद: इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया था. उन्हें कई बार शरीर पर गेंद लगी थी. ब्रिस्बेन में खेले गए आखिरी टेस्ट में तो 11 बार गेंद उनकी शरीर पर लगी थी, लेकिन वो दीवार की तरह पिच पर जमे रहे. भारत की ऐतिहासिक जीत में उन्होंने 56 रन बनाए थे. पुजारा और ऋषभ पंत की पारियों की बदौलत ही भारत 329 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रहा था. 
 

Advertisement
Advertisement