scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

IND vs ENG: 'उधर से फंसेगा तो मजा आएगा', अश्विन को पंत की इस सलाह पर फैंस ने लिए मजे

Rishabh pant comment behind from the stump
  • 1/6

चेन्नई में खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. चेन्नई की इस पिच पर बैटिंग आसान दिख रही है. जैसे-जैसे पिच पुरानी होगी स्पिनर्स का रोल यहां पर अहम हो जाएगा.

Rishabh pant comment behind from the stump
  • 2/6

इंग्लैंड के ओपनर्स रोरी बर्न्स और सिबली ने इंग्लैंड को अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी की. स्कोर बोर्ड पर 63 रन जुटे ही थे कि इंग्लैंड को पहला झटका लगा. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर आर. अश्विन ने बर्न्स को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों आउट कराया. 

Rishabh pant comment behind from the stump
  • 3/6

पिच पर गेंदबाजों को ज्यादा मदद नहीं मिल रही है, जिसका फायदा इंग्लैंड के बल्लेबाज उठा रहे हैं. इंग्लिश बल्लेबाज धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. वहीं, विकेट के पीछे से ऋषभ पंत गेंदबाजों की हौसला अफजाई कर रहे हैं और स्पिनर्स को लगातार सलाह भी दे रहे हैं. 
 

Advertisement
Rishabh pant comment behind from the stump
  • 4/6

बतौर फर्स्ट चेंज आर अश्विन जब गेंदबाजी करने आए तो ऋषभ पंत स्टंप के पीछे एक्टिव हो गए. वो अश्विन को सलाह देने लगे और स्टंप माइक के जरिए ऋषभ पंत के कमेंट को सुना भी गया. पंत चाहते थे कि अश्विन बाएं हाथ के बल्लेबाज बर्न्स को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डालें, जिससे कि वो रन बनाने के लिए जाएं. पंत विकेट के पीछे से अश्विन को कहते सुने गए, 'इधर से बढ़िया है, उधर से फंसेगा तो मजा आएगा.' 

Rishabh pant comment behind from the stump
  • 5/6

अश्विन को पंत की सलाह जारी रहती है. खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए पंत ने कहा- चलो यार, ढीले नहीं, कोई दिक्कत नहीं है. सीधा रखो ऐश भाई. पंत के इन कमेंट्स के बाद ट्विटर पर यूजर्स एक्टिव हो गए. अश्विन ने जब पंत को विकेट के थोड़ा पीछे जाने को कहा तो पंत ने कहा- नहीं, मैं ऐसे दबाव बना रहा हूं.

Rishabh pant comment behind from the stump
  • 6/6

इसके बाद शाहबाज नदीम गेंदबाजी करने आए तब भी पंत का कमेंट करना जारी रहा. पंत ने नदीम से विकेट पर गेंद डालने को कहा. खैर, चेन्नई टेस्ट के दौरान पंत की ओर से ऐसे बहुत सारे कमेंट्स सुनने को मिलेंगे, क्योंकि टीम इंडिया इस मैच में तीन स्पिनरों के साथ उतरी है और पंत इस दौरान एक्टिव रहेंगे और कमेंट करते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement