scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

अब कैसे पहुंचेंगे WTC फाइनल में? चेन्नई में हार से विराट ब्रिगेड को लगा बड़ा झटका

Qualification scenarios for the WTC21 finals
  • 1/6

इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में मिली हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की रैंकिग में बड़ा नुकसान हुआ है. उसने चेन्नई टेस्ट की शुरुआत अंक तालिका में पहले स्थान से की थी और हार के बाद वो चौथे स्थान पर खिसक गई है. 
 

Qualification scenarios for the WTC21 finals
  • 2/6

भारत को हराने का फायदा इंग्लैंड टीम को मिला है. वो WTC अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है. भारत के अब 68.3 प्रतिशत है और 430 अंक हैं. वहीं, इंग्लैंड के 70.2 प्रतिशत और 442 अंक है.

Qualification scenarios for the WTC21 finals
  • 3/6

70 प्रतिशत और 420 अंकों के साथ न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर है. वहीं 69.2 प्रतिशत और 332 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर है. अंक तालिका में पहले दो स्थान पर रहने वाले टीमों के बीच फाइनल होगा. जून में लॉर्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल मैच के लिए न्यूजीलैंड पहले ही क्वालिफाई कर चुका है. 

Advertisement
Qualification scenarios for the WTC21 finals
  • 4/6

दूसरे स्थान के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और इंग्लैंड के बीच लड़ाई है. ऑस्ट्रेलिया ने अपना दक्षिण अफ्रीका दौरा कोरोना के कारण टाल दिया, जिसका फायदा न्यूजीलैंड को मिला. दौरा टलने से ऑस्ट्रेलिया की नजर भारत और इंग्लैंड के बीच जारी सीरीज पर है. भारत-इंग्लैंड सीरीज से ऑस्ट्रेलिया का भविष्य तय होगा. 

Qualification scenarios for the WTC21 finals
  • 5/6

वहीं, चेन्नई टेस्ट के बाद ICC की ओर से भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए एक समीकरण ट्वीट किया गया है. आईसीसी के मुताबिक, भारत WTC फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकता है, अगर वो सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 या 3-1 से हरा दे.

Qualification scenarios for the WTC21 finals
  • 6/6

वहीं, इंग्लैंड के लिए जो समीकरण बन रहे हैं उसके मुताबिक, उसे भारत से 3-0, 3-1 या 4-0 से सीरीज जीतनी होगी. ऑस्ट्रेलिया को अगर फाइनल में पहुंचना है, तो उसे ये मनाना होगा कि इंग्लैंड भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक से ज्यादा मैच ना हारे. इंग्लैंड की टीम अगर 1-0, 2-0 या 2-1 से सीरीज जीत लेती है, तो ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगा. इसके अलावा सीरीज 1-1 या 2-2 से ड्रॉ रहने पर भी वह क्वालिफाई कर जाएगा. 


 

Advertisement
Advertisement