ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुने जाने से न केवल सूर्यकुमार यादव निराश हुए थे, बल्कि क्रिकेट फ्रैंस को भी झटका लगा था. लेकिन अब 3 महीने बाद सूर्यकुमार यादव के लिए सबकुछ बदल चुका है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है.
हालांकि, सूर्यकुमार यादव उस निराशा को आज भी याद करते हैं जब उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुना गया था. सूर्यकुमार यादव बताते हैं कि टीम में नहीं चुने जाने से वो निराश थे और उससे बाहर निकलने में उनकी पत्नी और मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ियों ने काफी मदद की थी.
सूर्यकुमार यादव 2018 में मुंबई इंडियंस से जुड़े हैं. वो इस फ्रेंचाइजी के स्टार परफॉर्मर रहे हैं. पिछले सीजन में उन्होंने 400 से ज्यादा रन बनाए थे और टीम के चैम्पियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी. सूर्यकुमार बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब उनका चयन नहीं हुआ था तब वो बीच पर अकेले टहलने के लिए निकल गए थे.
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं आगे के मैचों को लेकर सोचना चाहता था, क्योंकि तब आईपीएल में कुछ महत्वपूर्ण मैच आने बाकी थे. ऐसे में मेरे लिए ये जरूरी था कि मैं अच्छा खेलूं और टीम को जीत दिला सकूं. मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने कहा कि मैंने कहा था कि मुझे समय चाहिए, मैं टहलने के लिए जाऊंगा और जब वापस आऊंगा तब मेरे चेहरे पर मुस्कान होगी.
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि जब मैं मुंबई इंडियंस की टीम रूम में वापस आया तो देखा कि वहां कई खिलाड़ी बैठे हुए हैं. खिलाड़ी मेरे पास आकर बोले कि मेहनत करते रहो और सही समय का इंतजार करो.
टीम में चयन नहीं होने के वक्त क्या कहा था
सूर्यकुमार यादव को जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में जगह नहीं मिली थी तब उन्होंने कहा था कि मुझे टीम में चुने जाने की पूरी उम्मीद थी. मैं टूर्नामेंट में अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था. मैं पिछले 2 वर्षों में केवल आईपीएल में ही नहीं, बल्कि व्हाइट-बॉल क्रिकेट में अच्छा कर रहा था. सूर्यकुमार ने खुलासा किया था कि वह उस समय जिम में थे, जब ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई थी. नहीं चुने जाने की निराशा में मैंने ट्रेनिंग छोड़ दी थी.