जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय टीम इस वक्त एजबेस्टन में टेस्ट मैच खेल रही है. इस टेस्ट के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे की सीरीज़ भी खेलनी है. 7 जुलाई से शुरू हो रही सीरीज़ से पहले खिलाड़ियों की मस्ती जारी है.
जो खिलाड़ी टी20 और वनडे सीरीज़ का हिस्सा हैं, वह इंग्लैंड में ही हैं. मैच शुरू होने से पहले हर कोई घूम-फिर रहा है. हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, सूर्यकुमार यादव समेत अन्य कई खिलाड़ी एक-साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.
टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें उन्होनें अपना फेमस मीम रिक्रिएट किया है, जहां वह ज़मीन पर लेटे हुए हैं. ये वर्ल्डकप से जुड़ा मीम है, जो काफी वायरल होता है.
युजवेंद्र चहल ने इसके साथ ही चेस भी खेला, जहां वह सूर्यकुमार यादव के साथ मज़े कर रहे हैं. क्रिकेट खेलने से पहले युजवेंद्र चहल प्रोफेशनल चेस प्लेयर भी रह चुके हैं.
टी-20 टीम का हिस्सा वेंकटेश अय्यर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की. वेंकटेश अय्यर आयरलैंड में हुई सीरीज़ में भी टीम में थे, लेकिन उन्हें मैच खेलने को नहीं मिला था.
आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम की कमान संभालने वाले हार्दिक पंड्या ने भी इंस्टाग्राम पर अपने इस सफर की तस्वीरें शेयर कीं.
टीम इंडिया को 7 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ का आगाज़ हो रहा है. भारत और इंग्लैंड के बीच 7, 9 और 10 जुलाई को टी-20 सीरीज़ होगी.