scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: कप्तानी में विराट कोहली का जवाब नहीं, महेंद्र सिंह धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ा

 Virat Kohli breaks Mahendra singh Dhoni record
  • 1/7

भारत ने अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. 
 

Virat Kohli breaks Mahendra singh Dhoni record
  • 2/7

कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम की घरेलू जमीन पर ये 22वीं जीत है. कोहली को ये सफलता 29वें टेस्ट मैच में मिली. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर 30 टेस्ट मैच खेली थी, जिसमें से 21 में उसे जीत मिली थी.

Virat Kohli breaks Mahendra singh Dhoni record
  • 3/7

विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम घर पर सिर्फ दो मैच हारी है, जबकि 5 मैच ड्रा रहे हैं. वहीं, धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम तीन मैच हारी थी और 6 मैच ड्रा रहे थे. 
 

Advertisement
Virat Kohli breaks Mahendra singh Dhoni record
  • 4/7

विराट कोहली ने अब तक कुल 59 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है. इनमें से 35 में जीत मिली है, 14 में हार और 10 मैच ड्रा रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में कप्तानी की थी, जिसमें से 27 में जीत और 18 में हार मिली थी. 15 मैच ड्रा रहे थे.

Virat Kohli breaks Mahendra singh Dhoni record
  • 5/7

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच की बात करें तो अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जादुई गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया यह डे-नाइट टेस्ट सिर्फ दो दिनों के अंदर ही खत्म हो गया. 

Virat Kohli breaks Mahendra singh Dhoni record
  • 6/7

अक्षर ने घरेलू मैदान पर दूसरी पारी में 32 रन देकर पांच विकेट लिए और इस तरह से मैच में 70 रन देकर 11 विकेट हासिल किए. उन्हें मैन ऑफ दे मैच घोषित किया गया. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 81 रन पर ढेर हो गयी जो भारत के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है.

Virat Kohli breaks Mahendra singh Dhoni record
  • 7/7

भारत के सामने 49 रन का लक्ष्य था जो उसने दूसरे दिन तीसरे सत्र के पहले घंटे में ही बिना विकेट गंवाए हासिल कर लिया. रोहित शर्मा (नाबाद 25) ने विजयी छक्का लगाया जबकि शुभमन गिल 15 रन बनाकर नाबाद रहे. 

Advertisement
Advertisement