scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

रोहित शर्मा की ICC रैंकिंग में छलांग, अश्विन टॉप-3 में, जानें बाकियों का हाल

Rohit sharma and R Ashwin moves up in ICC ranking
  • 1/6

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा और स्पिनर आर अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का फायदा मिला है. रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की रविवार को जारी नवीनतम रैंकिंग में छह स्थान के फायदे के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ आठवें पायदान पर पहुंच गये हैं. वहीं, आर अश्विन गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं.

Rohit sharma and R Ashwin moves up in ICC ranking
  • 2/6

रोहित ने मैच की पहली पारी में 66 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में नाबाद 25 रन बनाये थे. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को दो दिनों के अंदर 10 विकेट से अपने किया था. रोहित टीम के साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा से दो पायदान ऊपर हैं. उनके नाम 742 रेटिंग अंक हैं जो उनके पिछले सर्वश्रेष्ठ 722 अंक (अक्टूबर 2019) से 20 अंक ज्यादा है. उस समय वह रैंकिंग में 10वें स्थान पर थे. 
 

 Rohit sharma and R Ashwin moves up in ICC ranking
  • 3/6

स्पिनरों की मददगार पिच पर शानदार प्रदर्शन करने वाले मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल और अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भी अपनी रैंकिंग में सुधार करने में सफल रहे. मैच में 11 विकेट लेने वाले स्पिनर अक्षर पटेल 30 स्थान के फायदे के साथ 38वें जबकि सात विकेट लेने वाले ऑफ स्पिनर अश्विन चार स्थान के सुधार के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गये हैं.

Advertisement
Rohit sharma and R Ashwin moves up in ICC ranking
  • 4/6

इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच भी पहली बार शीर्ष 30 में जगह बनाने में सफल रहे. इस टेस्ट में चार विकेट झटक कर वह 28वें, जबकि टेस्ट में पहली बार पारी में पांच विकेट लेने वाले कप्तान जो रूट 16 स्थानों के सुधार के साथ 72वें स्थान पर पहुंच गये हैं. रूट हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची में 13वें स्थान पर हैं. 

Rohit sharma and R Ashwin moves up in ICC ranking
  • 5/6

पहली पारी में 53 रन बनाने वाले सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉउली 15 स्थान के सुधार के साथ 46वें स्थान पर पहुंच गये हैं. इस बीच आईसीसी ने कहा कि पुरुष और महिला खिलाड़ियों की रैंकिंग को मार्च 2021 से साप्ताहिक आधार पर जारी किया जायेगा.
 

Rohit sharma and R Ashwin moves up in ICC ranking
  • 6/6

आईसीसी के बयान के मुताबिक, ‘‘ यह परिवर्तन रैंकिंग की गणना के तरीके को प्रभावित नहीं करेगा, लेकिन इसका मतलब है कि रैंकिंग को किसी श्रृंखला के खत्म होने के बजाय साप्ताहिक तौर पर जारी किया जाएगा जिसमें उस समय जारी मैच के प्रदर्शन को शामिल नहीं किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement