scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: तीसरे टेस्ट के लिए मोटेरा तैयार, जानें- दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम की खासियत

Motera world largest stadium
  • 1/6

भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की मेजबानी करने के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम तैयार है.

Motera world largest stadium
  • 2/6

स्टेडियम में 76 वातानुकूलित कॉरपोरेट बॉक्स हैं. अहमदाबाद का ये स्टेडियम 63 एकड़ में फैला हुआ है. मैदान में कुल 11 पिच तैयार की गई हैं, जिसमें लाल और काली मिट्टी से बनी अलग-अलग पिच हैं. 
 

Motera world largest stadium
  • 3/6

खिलाड़ियों के लिए खास ड्रेसिंग रूम तैयार किए गए हैं, जिसमें जिम भी है. एकसाथ चार ड्रेसिंग रूम वाला ये दुनिया का पहला स्टेडियम है.

Advertisement
Motera world largest stadium
  • 4/6

24 फरवरी से यहां पर होने वाले डे-नाइट मैच के लिए खास तरह की LED लाइट भी लगाई गई है. देश का ये पहला स्टेडियम है जहां डे-नाइट मैच एलइडी लाइट में खेला जाएगा. खिलाड़ियों के लिए इनडोर और आउटडोर प्रैक्टिस का भी इंतजाम किया गया है. 

Motera world largest stadium
  • 5/6

दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल 24 फरवरी को इसी स्टेडियम में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आए थे. उन्होंने लोगों को संबोधित किया था. अब इसी ग्राउंड पर 2014 के बाद पहला मैच खेला जाएगा, जो डे-नाइट होगा. 

Motera world largest stadium
  • 6/6

इस स्टेडियम की क्षमता 1 लाख 10 हजार दर्शकों की है, लेकिन भारत- इंग्लैंड मैच में कोविड की गाइडलाइन का पालन करते हुए ग्राउंड में 55 हजार लोगों को ही बेठने दिया जाएगा. 
 

Advertisement
Advertisement