भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी में 112 रनों पर आउट होने वाली इंग्लैंड टीम ने मैच में शानदार वापसी की है.
भारत दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अच्छे लय में दिख रहे थे. स्कोडबोर्ड पर 114 रन लगे थे कि भारत को रहाणे के रूप में चौथा झटका लगा और यहां से इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई.
रहाणे के आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. भारतीय बल्लेबाज स्पिनर जैक लीच के सामने तो बेबस नजर आ ही रहे थे, इसी बीच पार्ट टाइम बॉलर जो रूट ने गेंद से कमाल कर दिया.
अहमदाबाद की पिच पर रूट का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था. पहले टेस्ट में बल्ले से धमाल मचाने वाले जो रूट भारत की पहली पारी में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट झटके. रूट ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क के स्पेल की याद दिला दी.
कुछ ऐसा ही स्पेल 17 साल पहले माइकल क्लार्क ने किया था. 3-7 नंवबर, 2004 के बीच मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में क्लार्क ने भारत की दूसरी पारी में 9 रन देकर 6 विकेट झटके थे.