scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: रूट ने दिलाई माइकल क्लार्क की याद, 17 साल पहले मुंबई में बरपाया था कहर

Joe Root superb spell in Ahmedabad test match
  • 1/6

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहली पारी में 112 रनों पर आउट होने वाली इंग्लैंड टीम ने मैच में शानदार वापसी की है.

Joe Root superb spell in Ahmedabad test match
  • 2/6

भारत दूसरे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 99 रन से आगे खेलना शुरू किया. रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे अच्छे लय में दिख रहे थे. स्कोडबोर्ड पर 114 रन लगे थे कि भारत को रहाणे के रूप में चौथा झटका लगा और यहां से इंग्लैंड की मैच में वापसी हुई.

 Joe Root superb spell in Ahmedabad test match
  • 3/6

रहाणे के आउट होने के बाद कोई भी भारतीय बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक सका. भारतीय बल्लेबाज स्पिनर जैक लीच के सामने तो बेबस नजर आ ही रहे थे, इसी बीच पार्ट टाइम बॉलर जो रूट ने गेंद से कमाल कर दिया. 

Advertisement
Joe Root superb spell in Ahmedabad test match
  • 4/6

अहमदाबाद की पिच पर रूट का सामना करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो रहा था. पहले टेस्ट में बल्ले से धमाल मचाने वाले जो रूट भारत की पहली पारी में सिर्फ 8 रन देकर 5 विकेट झटके. रूट ने अपनी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क के स्पेल की याद दिला दी. 

Joe Root superb spell in Ahmedabad test match
  • 5/6

कुछ ऐसा ही स्पेल 17 साल पहले माइकल क्लार्क ने किया था. 3-7 नंवबर, 2004 के बीच मुंबई में खेले गए टेस्ट मैच में क्लार्क ने भारत की दूसरी पारी में 9 रन देकर 6 विकेट झटके थे. 

Joe Root superb spell in Ahmedabad test match
  • 6/6

ये मैच भी लो स्कोरिंग रहा था. भारत ने पहली पारी में 104 रन बनाए थे. जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 203 रनों पर सिमट गई थी. इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 205 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को 107 रनों का टारगेट मिला और वो महज 93 रन बनाकर आउट हो गई.  भारत ये मैच 13 रनों से जीतने में सफल रहा था. 
 

Advertisement
Advertisement