scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind vs Eng: जॉनी बेयरेस्टो पर भड़के वॉशिंगटन सुंदर, मैदान में हुई जमकर बहस, VIDEO

washington sundar and jonny bairstow engage in heated exchange
  • 1/5

भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज के पहले मैच में वॉशिंगटन सुंदर और जॉनी बेयरस्टो के बीच बहस देखने को मिली. दोनों खिलाड़ियों के बीच बहस इंग्लैंड की पारी के 14वें में हुई. अंपायरों ने आकर दोनों खिलाड़ियों में बीच-बचाव किया. 

washington sundar and jonny bairstow engage in heated exchange
  • 2/5

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने वॉशिंगटन सुंदर को मैच में काफी देर बाद गेंद सौंपी. सुंदर पावर प्ले में बॉलिंग के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कप्तानी कोहली ने टेस्ट सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल से गेंदबाजी की शुरुआत कराई.  

washington sundar and jonny bairstow engage in heated exchange
  • 3/5

वॉशिंगटन सुंदर को 12वें ओवर में गेंद सौंपी गई. उन्होंने पहली ही गेंद पर ओपनर जेसन रॉय को पवेलियन भेज दिया. सुंदर इसके बाद 14वां ओवर करने आए. डेविड मलान ने उनकी गेंद पर एक शॉट खेला. मलान का शॉट नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े जॉनी बेयरस्टो के हेलमेट पर जा लगी. 

Advertisement
washington sundar and jonny bairstow engage in heated exchange
  • 4/5

इस दौरान वॉशिंगटन सुंदर कैच पकड़ने के लिए लपके, लेकिन वह बेयरेस्टो से टकरा गए और कैच नहीं ले पाए. सुंदर को लगा बेयरेस्टो जानबूझकर उनसे टकरा गए और इसी बात वह काफा गुस्सा हो गए और उनके और बेयरेस्टो के बीच काफी बहस हो गई. इसके बाद अंपायरों ने आकर बीच-बचाव किया. 

washington sundar and jonny bairstow engage in heated exchange
  • 5/5

पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रन का स्कोर खड़ा किया. जवाब में इंग्लैंड ने लक्ष्य को 15.3 ओवर वर में ही 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया.

Advertisement
Advertisement