scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

India Vs Ireland T20 Series: सबसे बड़ी पार्टनरशिप, 37 छक्के... रिकॉर्डतोड़ साबित हुई भारत-आयरलैंड सीरीज़

Team India
  • 1/8

भारत और आयरलैंड के बीच दो टी-20 मैच की सीरीज़ खत्म हो गई है. टीम इंडिया ने इस सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया है और हार्दिक पंड्या के कप्तानी करियर की ज़बरदस्त शुरुआत हुई है. सिर्फ दो मैच की इस सीरीज़ में रनों की जमकर बरसात हुई, छक्के जड़े गए और एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड भी बने. भारत-आयरलैंड ने किन-किन रिकॉर्ड को बनाया है, जानिए...

Deepak Hooda Sanju Samson
  • 2/8

हुड्डा-संजू ने रच दिया इतिहास
दूसरे टी-20 मैच में भारत ने रनों की बारिश की, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा ने आयरलैंड के बॉलर्स की जमकर खबर ली. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 176 रनों की पार्टनरशिप हुई. जो टी-20 इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है. 

Deepak Hooda India
  • 3/8

भारत के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप (टी-20 में)
•    संजू सैमसन-दीपक हुड्डा, 176 रन बनाम आयरलैंड
•    केएल राहुल-रोहित शर्मा, 165 रन बनाम श्रीलंका
•    शिखर धवन-रोहित शर्मा, 160 रन बनाम आयरलैंड

Advertisement
India Vs Ireland series
  • 4/8

दो मैच में जड़े गए 37 छक्के 
भारत-आयरलैंड के बीच दो मैच हुए, इनमें से पहले मैच में सिर्फ 12-12 ओवर डाले गए. दोनों मैच में कुल 37 छक्के जमाए गए, इसमें से 25 छक्के तो सिर्फ दूसरे मैच में ही आए. दूसरे टी-20 में भारत ने अपनी पारी में 11 छक्के जमाए, जबकि आयरलैंड ने 14 छक्के उड़ाए. 
 

India vs Ireland T20 Match
  • 5/8

सबसे करीबी टी-20 रन चेज़
भारत ने दूसरे टी-20 मैच में 225 रन बनाए, लेकिन इसके बाद भी अंत तक सांसें अटकी रहीं. आयरलैंड ने इस मैच में 221 रन बना दिए और आखिरी बॉल पर जाकर टीम इंडिया को जीत नसीब हो पाई. भारत ने चार रनों से मैच को जीता. 

Team India T20 Record
  • 6/8

इससे पहले ऐसा 2016 में हुआ था, जब वेस्टइंडीज़ ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे, जवाब में भारत ने दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 244 रन बना दिए थे लेकिन एक रन से मैच हार गया था. 

Hardik Pandya Team India
  • 7/8

हार्दिक पंड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने इस सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम किया. अब भारत का अगला टारगेट इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज़ है, यहां पर टीम इंडिया किस अप्रोच से उतरती है इसपर हर किसी की नज़र टिकी है. 

India Vs Ireland Photos
  • 8/8

All Photos: Getty/PTI

Advertisement
Advertisement