scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Rajat Patidar IND vs NZ: कौन हैं रजत पाटीदार? जिन्हें श्रेयस अय्यर की जगह टीम इंडिया में मिली जगह

रजत पाटीदार
  • 1/8

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा था. मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए. श्रेयस की जगह अब रजत पाटीदार को टीम में शामिल किया गया है. 
 

रजत पाटीदार
  • 2/8

29 साल के रजत पाटीदार इंदौर में पैदा हुए थे और घरेलू स्तर पर मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. पाटीदार एक बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखते है. रजत ने आठ साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. बाद में वह अपने दादाजी के क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग लेने चले गए.
 

रजत पाटीदार
  • 3/8

खास बात यह है कि पाटीदार ने अपने करियर की शुरुआत एक ऑफ-ब्रेक स्पिनर के तौर पर की थी. लेकिन अंडर-15 के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित किया और अब वह स्पेशलिस्ट बैटर बन चुके हैं. 

Advertisement
रजत पाटीदार
  • 4/8

रजत पाटीदार ने नवंबर 2015 में प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था. उसके एक महीने बाद उन्होंने लिस्ट-ए करियर की भी शुरुआत की. साल 2018-19 का रणजी सीजन उनके लिए यादगार रहा, जहां उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए आठ मुकाबलों में 54.84 के एवरेज से 713 रन बनाए.

रजत पाटीदार
  • 5/8

साल 2021 में उन्हें पहला आईपीएल कॉन्ट्रैक्ट मिला और वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलरु का पार्ट बने. हालांकि रजत पाटीदार आईपीएल के पिछले सीजन के जरिए लाइमलाइट में आए, जब उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 112 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

रजत पाटीदार
  • 6/8

रजत पाटीदार घरेलू क्रिकेट में किसी रन-मशीन से कम नहीं हैं. पाटीदार ने 50 फर्स्ट क्लास मैचों में 46.43 के औसत से 3,668 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 20 अर्धशतक शामिल रहे. लिस्ट-ए क्रिकेट में पाटीदार ने 51 मुकाबलों में 34.33 के एवरेज से 1,638 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और आठ अर्धशतक निकले.

रजत पाटीदार
  • 7/8

टी20 में पाटीदार ने कुल 44 पारियों में 37.58 की औसत से 1,466 रन बटोरे हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और 12अर्धशतक लगाए. आईपीएल 2023 में भी रजत पाटीदार आरसीबी के लिए खेलते दिखाई देंगे.

रजत पाटीदार
  • 8/8

PIC Source: (Getty Images/BCCI/Instagram)

Advertisement
Advertisement