एशिया कप-2022 के सुपर-4 मुकाबले में रविवार (4 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ. आखिरी ओवर तक चले इस मैच में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की और भारत इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने से चूक गया.
भारत-पाकिस्तान के बीच हुआ यह लगातार दूसरा मैच था, जब दर्शकों को रोमांचक जंग देखने को मिली. 28 अगस्त को हुए मैच में भी मुकाबला अंत तक चला था, यहां भी ऐसा ही हुआ. इस बीच दर्शकों का उत्साह ज़ोरों पर था.
दुबई स्टेडियम में हुए इस मैच में कई फैन्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं. इस दौरान कई मिस्ट्री गर्ल भी देखी गईं, जिनकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी.
ट्विटर, फेसबुक पर भारत-पाकिस्तान मैच में आई फीमेल फैन्स के रिएक्शन की तस्वीरें वायरल हुईं. इस मुकाबले के दौरान कई ऐसे मौके आए, जहां फैन्स की धड़कनें बढ़ने लगी थीं. ऐसे में इस तरह के रिएक्शन आना लाज़िमी है.
अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने इस मैच में पांच विकेट से जीत हासिल की. भारत ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 181 का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर की 5वीं बॉल पर इस टारगेट को हासिल कर लिया.
भारत-पाकिस्तान के बीच अभी एक बार फिर मुकाबला देखने को मिल सकता है. सुपर-4 में अभी दोनों टीमों ने एक-एक मैच खेला है और दो-दो मैच बाकी हैं. अगर दोनों ही टीमें अपने-अपने मुकाबले जीतती हैं, तो वह फाइनल में पहुंच सकती हैं. ऐसे में 11 सितंबर को फिर दर्शकों को भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है.