भारतीय महिला टीम ने वूमेन्स वर्ल्ड कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया था. रविवार को खेले गए मुकाबले में मिताली राज की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 107 रनोंं से मात दी थी. अब टीम इंडिया गुरुवार को मेजबान न्यूजीलैंड का सामना करेगी.
वैसे मुकाबले से ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों की खेल भावना ने फैन्स का दिल जीत लिया. दरअसल, भारतीय प्लेयर्स ने पाकिस्तानी कप्तान बिस्माह मारूफ की नन्ही बेटी के साथ सेल्फी खिंचवाई थी और उसे खाना भी खिलाया था. इससे पहले भी भारत-पाक मुकाबले के बाद खिलाड़ियों ने मैदानी कड़वाहट को पीछा छोड़ खेल भावना का परिचय दिया हुआ है.
पिछले साल यूएई में पाकिस्तान टीम ने वर्ल्ड कप में पहली बार टीम इंडिया को पटखनी देते हुए दस विकेट से जीत हासिल की थी. उस टी20 मुकाबले में भारत ने 151/7 का स्कोर बनाया था, जबकि पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए 152 रन बना लिए. पाकिस्तान की ओर से कप्तान बाबर आजम ने 68 रन, मोहम्मद रिजवान ने 79 रनों की पारी खेली थी.
मुकाबले के बाद कोहली ने बाबर और रिजवान से मुलाकात की थी. विराट कोहली के इस अंदाज की हर कोई तारीफ कर रहा था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, 'ये ही स्पिरिट ऑफ क्रिकेट है.'
उस मुकाबले के बाद पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक ने टीम के मेंटर एमएस धोनी से बातचीत की. दोनों खिलाड़ी लंबे वक्त तक बातचीत करते रहे, जिसका वीडियो आईसीसी ने जारी किया था. इस दौरान पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने भी एमएस धोनी से मुलाकात की थी.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारत को पाकिस्तान के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार झेलनी पड़ी थी. ओवल में पाकिस्तान ने 338 रन बना दिए थे. जवाब में भारतीय टीम 158 रनोंं पर सिमट गई थी और उसे 180 रनोंं के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा.
उस मुकाबले के बाद पाक गेंदबाज हसन अली और विराट कोहली ने मुलाकात की थी. इस दौरान युवराज सिंह भी पास में खड़े दिखाई दिए थे. गौरतलब है कि हसन अली चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में पाकिस्तानी टीम की जीत के हीरो रहे थे.