T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2022 सीजन अब अपने सेमीफाइनल दौर में एंट्री करने जा रहा है. कुछ टीमों के आखिरी मैच बचे हैं, तो कुछ ने आखिरी मैच खेल लिए हैं. इसी के साथ ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है.
मगर अब भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के बीच घमासान जारी है. टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भी सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए जूझ रहे हैं. मगर एक बात तो है कि अब तक फैन्स को टूर्नामेंट में काफी रोमांच देखने को मिला है. आइए एक नजर डालते हैं, अब तक हुए टॉप-5 रोमांचक मुकाबलों पर...
भारत बनाम पाकिस्तान
इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया बनाम पाकिस्तान ने अपना पहला मैच एक-दूसरे के खिलाफ ही खेला था. इसमें 160 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 31 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. मगर तब विराट कोहली ने 53 बॉल पर नाबाद 82 रनों की पारी खेलते हुए पाकिस्तान से जीत छीन ली थी. यह कोहली के करियर की बेस्ट पारी भी रही थी.
पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे
27 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को एक रन से हराया था. पाकिस्तान को 131 रनों का आसान टारगेट मिला था. जवाब में टीम आखिरी ओवर में 11 रन नहीं बना सकी थी. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा मैच के हीरो रहे थे, जिन्होंने एक ही ओवर में शादाब खान और हैदर अली जैसे प्लेयर्स को आउट किया था.
जिम्बाब्वे बनाम बांग्लादेश
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रनों से हराया. 30 अक्टूबर को खेले गए इस मैच में आखिरी बॉल पर काफी ड्रामा हुआ. पहले बांग्लादेश टीम 4 रनों से मैच जीतकर लौट रही थी, लेकिन अंपायर ने नो-बॉल दे दी. उन्होंने खिलाड़ियों को वापस बुलाया और फिर से आखिरी बॉल कराई गई. मगर इस मौके को जिम्बाब्वे टीम भुना नहीं सकी. दरअसल, आखिरी बॉल पर बांग्लादेश के विकेटकीपर नुरुल हसन ने बॉल को स्टम्प के आगे से पकड़ा था. इस वजह से अंपायर ने नो-बॉल करार दी.
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड
वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराया था. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावनाएं बनी हुई हैं. मैच ब्रिस्बेन में 01 नवंबर को खेला गया था, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 6 विकेट पर 179 रन बनाए थे. जवाब में पूरे 20 ओवरों तक खेलने के बावजूद कीवी टीम छह विकेट पर 159 रन तक ही पहुंच पाई.
इंडिया बनाम बांग्लादेश
वर्ल्ड कप में 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच एडिलेड में रोमांचक मैच हुआ. मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी ओवर में जाकर 5 रनों से जीत हासिल की. 184 रनों के टारगेट के जवाब में बांग्लादेश ने तेज शुरुआत की थी. उन्होंने 7 ओवर में बिना विकेट खोए 66 रन बना दिए थे. लग रहा था कि वह ये मैच जीत जाएगी. मगर बारिश ने मैच में खलल डाली और खेल पूरी तरह बदल गया.