scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

Ind Vs SA 2nd T20: सांप की एंट्री, खराब फ्लडलाइट और रोहित का गुस्सा...दूसरे टी-20 में क्या-क्या हुआ?

Team India
  • 1/8

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी-20 मैच में कमाल का मुकाबला देखने को मिला. गुवाहाटी में हुए इस टी-20 मैच में फैन्स को रनों की बरसात देखने को मिली. साथ ही मैच के दौरान कई अलग-अलग नज़ारे भी देखने को मिले, जिसने रोमांच को बरकरार रखा. कभी ग्राउंड में सांप का आना, फ्लड लाइट की वजह से मैच का रुकना और फिर बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी करना. 

Suryakumar Yadav
  • 2/8

गुवाहाटी में टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मैच खेला गया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए इस मैच में 237 का स्कोर बनाया, जिसमें सूर्यकुमार यादव की कमाल की पारी देखने को मिली. अंत में साउथ अफ्रीका ने 221 का स्कोर बनाया और 16 रन के मैच गंवा दिया.

Snake In Ground
  • 3/8

मैच के दौरान गजब का नज़ारा तो तब देखने को मिला, जब टीम इंडिया की बैटिंग चल रही थी और ग्राउंड में सांप घुस आया था. मैच को करीब 10 मिनट के लिए रोकना पड़ा और जबतक सांप ग्राउंड से बाहर नहीं गया मैच शुरू ही नहीं हो पाया था. 

Advertisement
Floodlights
  • 4/8

इस रुकावट के अलावा भी मैच को कुछ देर के लिए रोक दिया गया था, क्योंकि ग्राउंड की फ्लड लाइट खराब हो गई थी. करीब 15 मिनट के लिए एक साइड की फ्लड लाइट बंद रही और उसकी वजह से मैच में रुकावट आती रही. 

India Match
  • 5/8

सिर्फ मैच में रुकावट ही नहीं बल्कि अन्य कारणों से भी मैच सुर्खियों में रहा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा कई बार मैदान पर गुस्से में नज़र आए. जब रोहित बैटिंग कर रहे थे, उस वक्त अंपायर के वाइड ना देने पर रोहित भड़क गए थे. जबकि जब टीम इंडिया की फील्डिंग चल रही थी, तब अंपायर के वाइड देने पर रोहित भड़के थे. 

Suryakumar Yadav
  • 6/8

इन चीजों के अलावा दर्शकों को बल्लेबाजी का जबरदस्त नजारा देखने को मिला. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया की तरफ से सिर्फ 22 बॉल में 61 रनों की पारी खेली. सूर्या ने अपनी पारी में 5 चौके, 5 छक्के जमाए, साथ ही 18 बॉल में अपनी फिफ्टी भी पूरी की. सूर्या के धमाल के आगे अफ्रीकी बॉलर्स फेल नज़र आए.

South Africa
  • 7/8

साउथ अफ्रीका भले ही यह मैच हार गया हो, लेकिन उनकी ओर से डेविड मिलर ने यहां कमाल की पारी खेली. डेविड मिलर ने 106 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. मिलर की इस किलर पारी के दमपर ही साउथ अफ्रीका 221 के स्कोर तक पहुंच पाया, लेकिन लक्ष्य से 16 रन पीछे रह गया. 
 

India Vs South africa
  • 8/8

All Photos: Getty/PTI

Advertisement
Advertisement